Raihan Vadra Aviva Baig News: रेहान-अवीवा को लेकर रणथंभौर यूं ही नहीं गईं प्रियंका गांधी, डबल जश्न का है मौका, इनसाइड स्टोरी

Last Updated:December 31, 2025, 06:17 IST
Raihan Vadra Aviva Baig Engagement News: प्रियंका गांधी का परिवार रणथंभौर में है. यहां फैमिली नया साल मनाने पहुंचा है. इसके अलावा, यहां डबल जश्न का मौका है. प्रियंका के बेटे रेहान की अवीवा बेग से सगाई हुई. दिल्ली में रिंग सेरेमनी के बाद पूरा परिवार रणथंभौर आया. यहां गेट-टुगेदर होगा. यहां होटल के मालिक के बेटे का बर्थडे भी है. इसमें शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी को न्योता मिला है.
प्रियंका गांधी के घर जल्द शहनाई बजने वाली है.
Raihan Vadra Aviva Baig Engagement News: प्रियंका गांधी के घर जल्द शहनाई बजने वाली है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान की इंगेजमेंट हो चुकी. रेहान वाड्रा की अवीवा बेग के साथ दिल्ली में सगाई हो गई. रेहान वाड्रा और अवीवा बेग दोनों 7 साल पुराने दोस्त हैं. दोनों परिवार की मर्जी से बेहद प्राइवेट तरीके से दिल्ली में रेहान और अवीवा की सगाई हुई. अब गांधी और वाड्रा परिवार जश्न मनाने के लिए रणथंभौर जा पहुंचा है. प्रियंका गांधी का परिवार मंगलवार को रणथंभौर पहुंचा. यह यात्रा सिर्फ नए साल का जश्न या छुट्टी के लिए नहीं है. यहां डबल जश्न का मौका है. जी हां, प्रियंका के बेटे रेहान की अवीवा बेग की रिंग सेरेमनी के बाद पूरा परिवार रणथंभौर जश्न मनाने पहुंचा है. सगाई के जश्न में यहां गेट-टुगेदर होगा. राहुल गांधी भी रणथंभौर पहुंचे हैं. साथ ही अवीवा के परिवार वाले भी हैं. ये सभी होटल शेर बाग में रुके हैं.
अब सवाल है कि आखिर डबल जश्न वाला कौन सा मौका है? प्रियंका गांधी तो अपने बेटे रेहान और होने वाली बहू अवीवा की सगाई का गेट-टुगेदर करने पहुंची हैं. जश्न भी तो इसी का है. फिर एक और जश्न किस चीज के लिए है? दरअसल, प्रियंका गांधी और अन्य लोग जिस होटल में रुके हैं, उसका नाम होटल शेरबाग है. शेरबाग होटल के मालिक जैसल सिंह हैं. आज ही जैसल सिंह के बेटे का जन्मदिन है. अपने बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जैसल सिंह ने गांधी परिवार को खास न्योता दिया है. इस तरह अब होटल में दो जश्न होंगे. एक जैसल सिंह के बेटे का बर्थडे. दूसरा गांधी परिवार में अवीवा के शामिल होने की खुशी.
डबल जश्न की वजह क्यादरअसल, प्रियंका गांधी समेत गांधी परिवार का रणथंभौर से काफी पुराना रिश्ता है. अक्सर गांधी परिवार स्पेशल मोंमेंट रणथंभौर में ही सेलिब्रेट करते आया है. चाहे परिवार में किसी का जन्मदिन हो या खुशी का कोई और क्षण. सेलिब्रेट करने की जगह भी रणथंभौर में तय है होटल शेर बाग.रणथंभौर टाईगर पार्क के साथ गांधी परिवार का इस होटल भी खास लगाव है. प्रियंका गांधी छुट्टियां बिताने अक्सर इसी होटल में आती हैं. होटल के मालिक जैसल सिंह की गांधी परिवार से ठीक-ठाक जान-पहचान और करीबी हो गई है. यही कारण है कि प्रियंका गांधी और अन्य लोग उनके निमंत्रण को टाल नहीं पाए. नए साल का मौका चुनने की एक वजह यह भी है.
प्रियंका गांधी की होने वाली बहू भी साथ में मौजूद हैं.
प्रियंका के बेटे और बहू के बीच इस पार्क का कनेक्शनप्रियंका गांधी के बेटे रेहान और अवीवा का रणथंभौर टाइगर पार्क से खास रिश्ता है. दोनों के बीच दोस्ती इसी पार्क में गहरी हुई और प्यार में बदली. इस होटल में अक्सर वे परिवार के साथ पहले भी आ चुके हैं. दोनों को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का खास शौक है. इसे पूरा करने के लिए रेहान प्रियंका गांधी के साथ यहां एक दशक से आते रहे हैं, फिर दोस्ती होने पर अवीवा भी आने लगीं. दोनों के बीच दोस्ती हुई तो प्रियंका गांधी के साथ दोनो आते रहे. दोनों अक्सर पार्क में टाइगर की सफारी करते हैं, नेचर लुत्फ उठाते हैं और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करते रहते हैं.
रेहान और अवीवा ने साथ में की सफारीअब जब रेहान और अवीवा की सगाई हो चुकी है तो एक बार फिर दोनों अपनी जिंदगी के खास पल को सेलिब्रेट करने के लिए उसी रणथंभौर में पहुंचे हैं. मंगलवार को भी रणथंभौर पार्क में दोनों टाइगर सफारी करते देखे गए. एक ही जीप में दोनों ने दोस्तों के साथ काफी देर तक पार्क में वक्त बिताया और सफारी की. हालांकि, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी होटल शेर बाग में ही रहे. होटल के बाहर सुरक्षा कड़ी है और आज जश्न के माहौल को देखते हुए किसी को भी बिना सुरक्षा जांच के होटल तक पहुंचने की इजाजत नहीं है.
About the AuthorShankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें
First Published :
December 31, 2025, 06:08 IST
homenation
रेहान-अवीवा को लेकर रणथंभौर यूं ही नहीं गईं प्रियंका, डबल जश्न का कैसा है मौका



