farmers of Bharatpur Cultivate medicinal plant Tulsi earn money throughout the year

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में बड़े पैमाने पर खेती-किसानी की जाती है. किसानों का झुकाव अब नगदी फसल की तरफ हो चला है. नगदी फसल की खेती करने पर किसानों को कम लागत और कम समय में अधिक आमदनी हो जाती है. भरतपुर जिला के नवली गांव के किसान अशोक ने अपनी किस्मत बदलने के लिए अपने क्षेत्र में अनोखी खेती की शुरुआत की है.
पारंपरिक फसलों की खेती करने वाले इस किसान ने अब तुलसी की खेती शुरू कर दी है. तुलसी की खेती किसान के लिए लाभकारी सबित हो रही है. तुलसी की खेती से किसान को परंपरागत की तुलना में दोगुना मुनाफा हो रहा है. किसान अशोक लगभग 5 बीघे में तुलसी की खेती कर रहे हैं.
तुलसी की खेती से सालोभर कर सकते हैं कमाई
किसान अशोक ने लोकल 18 को बताया कि लगातार परंपरागत खेती ही करते आ रहे थे. किसी की सलाह पर पहली बार लगभग पांच बीघे में तुलसी की खेती शुरू की है. इससे अच्छा मुनाफा मिल रहा है. साथ ही तुलसी की खेती से शांति और संतुष्टि दोनों मिल रही है. उन्होंने बताया कि तुलसी एक औषधीय पौधा है और इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की औषधि, सौंदर्य प्रसाधन और आयुर्वेदिक उत्पादों में किया जाता है. तुलसी की बाजार में जबरदस्त डिमांड है. यही वजह है कि तुलसी की खेती का दायरा लगातार बढ़ते जा रहा है. तुलसी की खेती पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक लाभकारी मानी जा रही है, क्योंकि इसमें देखभाल की कम जरूरत पड़ती है और सिंचाई की भी जरूरत कम ही है. इसके अलावा तुलसी की फसल तेजी से बढ़ती है, जिससे किसानों को हर मौसम में एक नई फसल मिल जाती है. इससे किसान को सालभर आमदनी का एक नया जरिया मिल जाता है.
प्रति बीघा 50 हजार तक होती है बचत
किसान अशोक बताते हैं कि तुलसी की खेती करने पर एक बीघे में 6 से 7 हजार खर्च आता है. वहीं प्रति बीघा 40 से 50 हजार तक मुनाफा हो जाता है. अगर कोई दूसरा किसान इसकी खेती को करना चाहे तो समय पर देख-रेख करना होगा एवं सिंचाई और दवाई का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही तुलसी को पशुओं से बचाकर रखना होगा. भरतपुर के किसान की यह नई सोच अन्य किसानों के लिए भी अब एक प्रेरणा बन रही है, जो पारंपरिक फसलों से हटकर नए और फायदेमंद विकल्पों को अपना रहे हैं. तुलसी की खेती ने किसान अशोक की जिंदगी बदल दी है और आने वाले समय में अन्य किसानों के लिए भी तुलसी की खेती वरदान साबित हो सकती है.
Tags: Agriculture, Bharatpur News, Local18, Medicinal Farming, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:28 IST