Railway: 20 मार्च से चलेगी अजमेर-मुबंई होली स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल जारी, अपनों के साथ मनायें त्योहार

जयपुर. होली के मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की लंबी रूट की ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में होली के त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग आधा दर्जन फेस्टिवल ट्रेनों (Festival special trains) का संचालन शुरू किया गया है. ये सभी ट्रेनें होली (Holi special trains) शुरू होने से लेकर होली खत्म होने के तीन दिन बाद तक चलेगी. इसके बाद इन ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया जाएगा. अजमेर-मुबंई रूट (Ajmer-Mumbai Route) पर यात्रियों के रिजर्वेशन के दबाव को देखते हुए NWR ने स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को अजमेर से सुबह 6.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 4.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ये ट्रेन त्यौहार तक दो फेरे करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622 बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.10 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी ये ट्रेन
अजमेर से मुंबई के बची चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में किशनगढ़, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. होली के त्योहार को देखते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल और बड़े रेलवे स्टेशन, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर से लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है.
हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई मार्ग पर बढ़ रहा है दबाव
कोरोना से राहत बाद ये दबाव और ज्यादा बढ़ रहा है. ऐसे में रेलवे के लिए इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को यात्रा करवाना चुनौती बनता जा रहा है. इन चारों स्टेशन से हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई और दक्षिण की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के रिजर्वेशन का काउंटर फुल नजर आ रहा है. इसलिये इन मार्गों पर लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.
ये ट्रेनें केवल त्योहार तक संचालित होगी
इस समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने इन सभी बड़े स्टेशनों से हैदराबाद और मुंबई के लिए होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. ये ट्रेनें केवल त्योहार तक संचालित होगी और उसके बाद इन्हे रद्द कर दिया जाएगा. इसी कड़ी में अजमेर से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Ajmer news, Holi Special Trains, Indian Railway news, Jaipur news, Mumbai News, Rajasthan latest news, Rajasthan news