Tech

Railway app for Train update cancelled or route changed in hindi | ट्रेन कैंसल हुई या रूट बदल गया! Railway का ये ऐप बताएगा हर लेटेस्‍ट अपडेट | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:February 16, 2025, 19:13 IST

भारतीय रेलवे (Indian Railways) का ये ऐप ट्रेन कैंसलेशन से लेकर रूट डायवर्जन और रन‍िंग स्‍टेटस तक के बारे में जानकारी देता है. क‍िसी भी परेशानी से बचने के ल‍िए घर से न‍िकलने से पहले आप ये ऐप जरूर चेक कर लें. ट्रेन कैंसल हुई या रूट बदल गया! Railway का ये ऐप बताएगा हर लेटेस्‍ट अपडेट

भारतीय रेलवे का ये ऐप बहुत मददगार साब‍ित हुआ है.

हाइलाइट्स

भारतीय रेलवे का NTES ऐप ट्रेन की स्थिति बताएगा.ऐप पर ट्रेन कैंसलेशन और रूट डायवर्जन की जानकारी मिलेगी.NTES ऐप Google Play और Apple App Store पर उपलब्ध है.

नई द‍िल्‍ली. भारत में लोग सबसे ज्‍यादा ट्रेनों से सफर करते हैं. हर द‍िनों लाखों की संख्‍या में लोग ट्रेन के जर‍िए अपने गंतव्‍य तक पहुंचते हैं. भारतीय रेलवे इस बात को जानता है और इसल‍िए वह अपने यात्र‍ियों के अनुभव को और बेहतर करने के ल‍िए एडवांस ड‍िज‍िटल प्‍लेटफॉर्म को अपना रहा है, ताक‍ि वह ज्‍यादा से ज्‍यादा सुव‍िधाजनक सफर का अनुभव दे सके. ऐसे ही प्रयास में भारतीय रेलवे एक सुपर ऐप लाने की तैयारी कर रहा है, जो एक ऐसा ऐप है, जहां रेलवे यात्रा से जुड़ी हर सेवा म‍िलेगी. यानी आपको अलग-अलग काम के ल‍िए अलग-अलग ऐप इस्‍तेमाल करने की जरूरत नहीं है.

मसलन ट‍िकट बुक करने से लेकर खाना बुक करने और ट‍िकट कैंसल से लेकर टि‍कट रीशेड्यूल करने तक की सुव‍िधा इस ऐप पर म‍िलेगी. इस ऐप के यूजर्स ट्रेन को ट्रैक भी कर सकते हैं. ट्रेन क‍ितनी लेट है, रूट में बदलाव है या कैंसल हो गई है, ये सारी जानकारी आपको इस एक सुपर ऐप पर म‍िल जाएगी. हालांक‍ि रेलवे का  Super App अभी शुरू नहीं क‍िया गया है, लेक‍िन जल्‍द ही इसे लॉन्‍च क‍िया जाएगा. इस ऐप के आने तक आप इंतजार नहीं कर सकते. क्‍योंक‍ि ये बात सच है क‍ि अभी भी यात्र‍ियों को अक्‍सर ट्रेन की देरी, रूट में बदलाव या कैंसल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन चुनौतियों से निपटने के लिए, भारतीय रेलवे ने एक ऐप पेश किया है जो ट्रेन कैंसल और रूट डायवर्जन सहित कई अपडेट देता है.

यह भी पढ़ें : Instagram Latest Feature: कमेंट पसंद नहीं आया तो Dislike कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स! जल्‍द आ रहा नया फीचर

भारतीय रेलवे का NTES ऐपभारतीय रेलवे का नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ऐप यूजर्स को ट्रेन की स्‍टेटस के बारे में पूरी जानकारी देता है. यानी आप इस ऐप पर ट्रेन कैंसलेशन से लेकर डायवर्सन, शॉर्ट टर्मिनेशन और बहुत कुछ की जानकारी पा सकते हैं. इस ऐप पर आप मुफ्त में लॉगइन कर सकते हैं और ये Google Play Store या Apple App Store दोनों पर मौजूद है.

इस ऐप को यूज करना बहुत आसान है. बस आपको इसे अपने प्‍ले स्‍टोर या ऐप स्‍टोर से डाउनलोड करना है और उसके बाद लॉगइन करना है. आप इस ऐप में ट्रेन से संबंध‍ित सारी जानकारी पा सकते हैं.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 19:13 IST

hometech

ट्रेन कैंसल हुई या रूट बदल गया! Railway का ये ऐप बताएगा हर लेटेस्‍ट अपडेट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj