Railway employees are pressurizing the government on the demand | ओपीएस लागू करने की मांग पर रेलवे कर्मचारी बना रहे हैं सरकार पर दबाव
जयपुरPublished: Apr 21, 2023 08:16:11 pm
ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों की यूनियनें अब सरकार पर दबाव बनाने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव से पहले मांग पूरी करवाने के लिए यूनियनों की ओर से प्रदेशभर में कई जगह प्रदर्शन किए गए। जयपुर के रेलवे जंक्शन के पास बने सेंट्रल हॉस्पिटल और सीएंडडब्ल्यू डिपो पर रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
Train
जयपुर। ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों की यूनियनें अब सरकार पर दबाव बनाने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव से पहले मांग पूरी करवाने के लिए यूनियनों की ओर से प्रदेशभर में कई जगह प्रदर्शन किए गए। जयपुर के रेलवे जंक्शन के पास बने सेंट्रल हॉस्पिटल और सीएंडडब्ल्यू डिपो पर रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर और मजदूर संघ के महामंत्री विनोद मेहता के आह्वान पर आज जयपुर के अलावा कई स्टेशनों और रेलवे ऑफिसों के बाहर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष के.एस. अहलावत, जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक के नेतृत्व में हॉस्पिटल और सीएंडडब्ल्यू डिपो पर प्रदर्शन किया।