Railway gate in Jaipur: Gateman kept talking, gate remained open | राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना
जयपुरPublished: Aug 03, 2023 01:30:39 am
रेलवे के इमली फाटक पर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे गांधीनगर की ओर से एक इंजन जयपुर जंक्शन की तरफ जा रहा था। तेज गति से चल रहा इंजन अचानक धीमी हो गया। देखते ही देखते इंजन अचानक इमली फाटक के करीब पहुंच गया था। लोको पायलट लगातार हॉर्न बजा रहा था, लेकिन गेटमैन ने सुध नहीं ली।
राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना,राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना,राजधानी में पहली बार ऐसी घटना : गेटमैन बातों में लगा रहा, खुला रह गया फाटक, वाहनों को रोक ट्रेन को किया रवाना
जयपुर. रेलवे के इमली फाटक पर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। बुधवार शाम करीब पौने पांच बजे गांधीनगर की ओर से एक इंजन जयपुर जंक्शन की तरफ जा रहा था। तेज गति से चल रहा इंजन अचानक धीमी हो गया। देखते ही देखते इंजन अचानक इमली फाटक के करीब पहुंच गया था। लोको पायलट लगातार हॉर्न बजा रहा था, लेकिन गेटमैन ने सुध नहीं ली। जानकारों के अनुसार शहर में पहली बार ऐसी घटना हुई है।