Railway irctc Jyotirlinga darshan Special train to be run from Sikar on 11 March 23 see full schedule and fares
हाइलाइट्स
सीकर से 11 मार्च को रवाना होगी ट्रेन
ट्रेन से देव दर्शन की यह यात्रा 10 तक चलेगी
यात्रियों के लिए यात्रा की दो कैटेगिरी रखी गई है
जयपुर. रेलवे और IRCTC मिलकर लंबे समय से धार्मिक यात्राओं (Dev Darshan Yatra) के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करते आ रहे हैं. इन ट्रेनों का संचालन अब तक बड़े रेलवे स्टेशनों जैसे जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरू या जोधपुर जैसे स्टेशनों से हुआ करता था. लेकिन इस बार यात्रा के संचालन के लिए छोटे से स्टेशन सीकर (Sikar) को चुना गया है. इस बार सीकर से यात्रा दक्षिण भारत के ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों के लिए रवाना होगी. अगर आप भी दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है.
उत्तर पश्चिम रेलवे और IRCTC पहली बार किसी धार्मिक यात्रा का संचालन NWR के छोटे से स्टेशन से करने जा रहे है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि बड़े रेलवे स्टेशनों से संचालित होने वाली इन यात्राओं में छोटे शहरों और कस्बे वाले श्रद्धालुओं का नंबर लग ही नहीं पाता था. इसलिए उनकी पुरानी मांग को देखते हुए इस बार सीकर को चुना गया है.
यात्रा में रामेश्वरम धाम समेत ये स्थान रहेंगे शामिल
आईआरसीटीसी के सयुंक्त महाप्रबन्धक योगेन्द्र गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा सीकर से 11 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च को खत्म होगी. इस यात्रा की अवधि 10 दिन की है. इसमें रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन के दर्शन शामिल हैं. यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है. स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26100 रुपये रखा गया है. इसमें एसी ट्रेन और नॉन- एसी दोनों शामिल हैं. सुपीरियर केटेगरी का मूल्य 29260 रुपये रखा गया है. उसके तहत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास की सुविधा भी मिलेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
बुकिंग IRCTC की साइट पर जाकर की जा सकती है
यात्रा की बुकिंग IRCTC की साइट पर जाकर की जा सकती है. इससे पहले चलने वाली सभी यात्राओं की बुकिंग हाउसफुल रही है. लिहाजा जो यात्री इस तीर्थयात्रा पर जाने के इच्छुक है उन्हें समय पर बुकिंग करवाने की सलाह दी गई है. सीकर से चलने के कारण इस बार उन यात्रियों का नंबर भी आ जाएगा जिनकी बुकिंग पिछली बार जयपुर या दिल्ली से नहीं हुई थी. यह ट्रेन सीकर से रवाना होगी. रेलवे बीते काफी समय से लगातार विभिन्न प्रसिद्ध् दर्शनीय स्थलों के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Jaipur news, Rajasthan news, Train
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 12:59 IST