भारत बनाम भारत ए अभ्यास मैच इंग्लैंड दौरे पर 13 जून को बेकेनहैम में

Last Updated:April 03, 2025, 11:07 IST
IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर भारत ए के खिलाफ बंद कमरे में अभ्यास मैच खेलेगी. यह मैच 13 जून के आसपास बेकेनहैम क्रिकेट मैदान पर होगा. टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी करेगी.
भारत की इंग्लैंड दौरे की तैयारियां
हाइलाइट्स
इंग्लैंड दौरे पर भारत ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया13 जून के आसपास बंद स्टेडियम में होगा एकमात्र इंट्रा स्क्वॉड मैच20 जून से भारत को इंग्लैंड में खेलनी है पांच टेस्ट मैच की सीरीज
नई दिल्ली: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड जाकर पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी. 20 जून से लीड्स में होने वाले पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया आपस में ही भिड़ेगी. जी हां! आपने ठीक सुना इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम बंद स्टेडियम में ऑफ द कैमरा इंडिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
अमूमन, जब कोई टीम किसी देश का दौरा करती है तो तैयारियों के मद्देनजर वहां की स्थानीय टीम से अभ्यास मैच होता है, लेकिन अभी तक किसी लोकल काउंटी टीम के खिलाफ किसी भी मैच की योजना नहीं बनाई गई है.
देख लूंगा तेरे को… विराट कोहली के आउट होते ही अरशद वारसी को पड़ी गालियां, भारी मिस्टेक हो गई
सूत्रों ने संकेत दिया है कि ये मैच केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के अधिकार क्षेत्र में आने वाले बेकेनहैम क्रिकेट मैदान पर आयोजित होगा. यह मैदान लंदन के पास एक उपनगरीय इलाके में स्थित है और टीम इसके जरिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी करेगी.
सूत्रों के मुताबिक, इस इंट्रा-स्क्वाड मैच (भारत vs भारत ए) के प्रसारण पर चर्चा हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने इसे कैमरे से दूर रखने का निर्णय लिया, इसलिए यह मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा. यह अभ्यास मैच 13 जून के आसपास खेला जाएगा, जबकि भारतीय टीम के जून के दूसरे सप्ताह में इंग्लैंड पहुंचने की उम्मीद है.
विराट कोहली की उंगली में लगी चोट, IPL मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त हो हुए इंजर्ड
कुछ खिलाड़ी आईपीएल की प्रतिबद्धताओं के बाद पहले यात्रा कर सकते हैं, लेकिन इसके बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. भले ही भारतीय सीनियर टीम को लोकल टीम से मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा, लेकिन भारत ए टीम इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. पहला मैच 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में और दूसरा मैच 6 से 9 जून तक नॉर्थम्पटन में आयोजित होगा.
भारतीय टीम का चयन मई में किया जाएगा और इस पर बहस होगी कि रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे या नहीं, जो उनके आईपीएल सीजन पर निर्भर करेगा. 20 जून से लीड्स में ओपनिंग टेस्ट के बाद भारतीय टीम 2-6 जुलाई तक बर्मिंघम में एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेलेगी. तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 11:07 IST
homecricket
आपस में ही भिड़ने वाली है भारतीय क्रिकेट टीम, बंद दरवाजे के पीछे होगा ‘खेला’