Railway New Initiative North Western Railway Zone 6 Routes will be Installed Kavach Armour know what is | Good News : रेलवे की नई पहल, उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के 6 रूट पर लगेगा कवच, क्या है जानें?

यह रूट होंगे कवच से सुरक्षित
1. जयपुर से सवाईमाधोपुर
2. रेवाड़ी से पालनपुर
3. पाली मारवाड़ से जोधपुर
4. फुलेरा से जोधपुर
5. भीलड़ी से समदड़ी
6. चित्तौडगढ़़ से उदयपुर।
मिसाल, शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासन आज कराएगा मतदान
क्या है कवच सिस्टम ( What is Kavach ) ?
कवच प्रणाली रेलवे का एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है। यह कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का सेट होता है। ट्रेन हादसा न हों। इसके लिए इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइसेस को ट्रेन, ट्रेक, रेलवे सिग्नल सिस्टम और हर स्टेशन पर एक किलोमीटर की दूरी पर इंस्टॉल किया जाता है। इस सिस्टम में दूसरे कंपोनेंट्स से अल्ट्रा हाई रेडियो फ्रिक्वेंसी के जरिए जुड़े रहते हैं।
यूं रूकेगी ट्रेन दुर्घटनाएं
अगर कोई लोको पायलट किसी सिग्नल को जंप करता है तो कवच सिस्टम एक्टिव हो जाता है। कवच सिस्टम के एक्टिव होते ही ट्रेन के पायलट को अलर्ट पहुंचता है। इतना ही नहीं कवच सिस्टम ट्रेन के ब्रेक का कंट्रोल भी ले लेता है। अगर कवच सिस्टम को यह पता चले की ट्रेक पर दूसरी ट्रेन आ रही है तो वह पहली ट्रेन के मूवमेंट को भी रोक देता है। यानी एक ही ट्रेक पर आयी दो ट्रेनों को यह सिस्टम एक निश्चित दूरी पर रोक देगा। जिससे दोनों की बीच टक्कर नहीं होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का कमाल का जवाब, दीपिका पादुकोण का दिया उदाहरण