Railway News: राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 5 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए, जानें क्या आपके शहर को भी मिलेगा फायदा?
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की पांच ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. इनका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों के फेरे बढ़ने से राजस्थान के कई शहरों समेत देश के अन्य राज्यों के शहरों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. रेलवे समय-समय पर निश्चित समय के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता रहता है. बाद में जरुरत महसूस होने पर उन ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए जाते हैं. इसी कड़ी में इन पांच ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के दो फेरे बढ़ाए गए हैं. इनकी संचालन अवधि बीकानेर से 07 से 14 दिसंबर और साईंनगर शिर्डी से 8 से 15 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04717/04718 हिसार-तिरूपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल को भी विस्तार दिया गया है, इसके भी दो फेरे बढ़ाए गए हैं. ये फेरे हिसार से 7 से 14 दिसंबर तक और तिरूपति से 9 से 16 दिसंबर तक बढ़ाए गए हैं. इसके साथ ही इस ट्रेन को रास्ते में औंगुल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.
हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनगाड़ी संख्या 04723/04724 हिसार-हडपसर (पुणे)-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा को हिसार से 1 से 15 दिसंबर और हडपसर (पुणे) से 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक के लिए विस्तार दिया गया है. यह ट्रेन तीन अतिरिक्त फेरे करेगी. इसके साथ गाड़ी संख्या 09625/09626 अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है. इसे अजमेर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. वहीं दौंड से 6 दिसंबर से 13 तक बढ़ाया गया है. यह ट्रेन इस अवधि में दो अतिरिक्त फेरे करेगी.
अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेनइनके अलावा गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि अजमेर से 4 दिसंबर से बढ़ा दी गई है. यह अब 11 दिसंबर तक चलेगी. वहीं सोलापुर से 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक संचालित होगी. यह ट्रेन अप और डाउन दोनों साइड दो-दो अतिरिक्त फेरे करेगी.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 15:12 IST