Railway News : रेलवे ने यात्रियों को दिया ट्रिपल ‘गिफ्ट’, हुबली जाना हो या फिर जबलपुर तसल्ली से करें सफर
जयपुर. रेलवे ने दिवाली और छठ के बाद अब यात्रियों फिर से बड़ा तोहफा देते हुए उनके सफर को आसान करने का प्रयास किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल ट्रेन के संचालन के साथ ही जबलपुर-अजमेर ट्रेन और जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगा दिए हैं. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और उनका सफर आसान हो सकेगा. रेलवे त्योहारों के कारण लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बढ़े यात्रीभार के मद्देनजर जबलपुर-अजमेर ट्रेन में आगामी 7 दिनों के लिए एक थर्ड AC कोच बढ़ा दिया गया है. जबलपुर-अजमेर ट्रेन में यह 8 नवंबर से और अजमेर-जबलपुर ट्रेन में 9 नवंबर से आगामी सात दिनों के लिए एक कोच बढ़ाया गया है. इससे इस मार्ग पर लंबी दूरी का सफर तय करने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जम्मू तवी-बाड़मेर ट्रेन में भी 9 से 14 नवंबर तक एक सैकेंड क्लास स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
भगत की कोठी से हुबली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनसीपीआरओ ने बताया कि इसके साथ ही NWR जोधपुर से कर्नाटक के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रहा रहा है. इसके तहत हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल ट्रेन 3 फेरे करेगी. यह ट्रेन आगामी 12, 19 और 26 नवंबर को हुबली से भगत की कोठी के लिए चलेगी. वहीं 14, 21 और 28 नवंबर को भगत की कोठी से हुबली के लिए चलेगी. इस ट्रेन के जरिये भी राजस्थान और इस मार्ग के अन्य राज्यों के यात्रियों की मुश्किलें कम होंगी और वे आसानी से अपना सफर कर सकेंगे. इसके अलावा रेलवे 11 नवंबर को हिसार से मुंबई के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा. हिसार-बांद्रा टर्मिनस-हिसार ट्रेन केवल एक ही फेरा करेगी.
राजस्थान में फिलहाल टूरिस्ट सीजन भी चल रहा हैउल्लेखनीय है कि रेलवे ने हाल ही में दिवाली और छठ के त्योहार को देखते हुए देशभर में दर्जनों स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था. इसके अलावा सैंकड़ों ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ कर यात्रीभार को संभाला गया था. रेलवे का प्रयास है कि त्योहार मनाने घर आए लोगों को वापसी में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. राजस्थान में फिलहाल टूरिस्ट सीजन भी चल रहा है. लिहाजा यहां देश-विदेश से पर्यटक भी आ रहे हैं. इससे यात्रीभार काफी बढ़ा हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 12:38 IST