Railway News: गर्मियों में भीड़ को देखकर रेलवे देगा अतिरिक्त सुविधाएं, जुड़ेंगे नए डिब्बे, इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

Last Updated:March 28, 2025, 19:18 IST
Railway News: हॉलिडे स्पेशल ट्रेन में भी कोच बढ़ाए जा रहे हैं. इसी तरह, उदयपुर सिटी-असारवा ट्रेन में भी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोत्तरी होगी. गर्मियों की अतिरिक्त भीड़ को देखकर यह फैसला लिया गया है.
ट्रेन के डब्बे बढ़ाए
हाइलाइट्स
गर्मियों में उदयपुर की चार ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त डिब्बेचेतक एक्सप्रेस में एसी कोच और इंटरसिटी में बढ़ाए जाएंगे जनरल कोच28-30 मार्च तक बदले मार्ग से चलेगी खजुराहो एक्सप्रेस
उदयपुर. गर्मियों की छुट्टियों में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने उदयपुर की चार जोड़ी ट्रेनों में सात डिब्बों की अस्थायी बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है. इसके तहत चेतक एक्सप्रेस, उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी, उदयपुर-जयपुर हॉलिडे स्पेशल और उदयपुर-असारवा ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे.
जोड़े जाएंगे एसी कोच रेलवे प्रशासन के अनुसार, चेतक एक्सप्रेस (उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला) में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में तथा 2 अप्रैल से 1 मई तक उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेनों में एक सेकंड एसी और दो थर्ड एसी कोच जोड़े जाएंगे.
यात्रियों को मिलेगी अधिक सीटों की सुविधाउदयपुर-जयपुर इंटरसिटी में भीड़ को देखते हुए 1 से 30 अप्रैल तक दोनों ओर से दो-दो द्वितीय कुर्सीयान (जनरल चेयर कार) कोच बढ़ाए जाएंगे. इससे यात्रियों को अधिक सीटों की सुविधा मिलेगी.
हॉलिडे स्पेशल ट्रेन में भी बढ़ाए कोच जयपुर-उदयपुर सिटी हॉलिडे स्पेशल में जयपुर से 1 से 30 अप्रैल तक और उदयपुर से 2 अप्रैल से 1 मई तक एक साधारण श्रेणी (जनरल) कोच जोड़ा जाएगा. इसी तरह, उदयपुर सिटी-असारवा ट्रेन में भी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोत्तरी होग यह ट्रेन उदयपुर से 1 से 30 अप्रैल तक और असारवा से 2 अप्रैल से 1 मई तक एक साधारण श्रेणी डिब्बे के साथ चलेगी.
बदले मार्ग से चलेगी खजुराहो एक्सप्रेस उदयपुर से चलने वाली खजुराहो एक्सप्रेस 28 मार्च से 30 मार्च तक बदले हुए मार्ग से संचालित की जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशनों पर एक घंटे की देरी से पहुंचेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई और हरपालपुर स्टेशन के बीच एक घंटे अतिरिक्त रोकी जाएगी. इसके कारण, 28 मार्च को उदयपुर से रात 10:10 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2:00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी.
यात्रा से पहले जांच लें अपने गंतव्य स्टेशन की स्थिति 30 मार्च को यह ट्रेन ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी, जबकि 31 मार्च को खजुराहो से लौटते समय भी इसी मार्ग से उदयपुर आएगी. इस बदलाव के कारण सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊ, रानीपुर और निवाड़ी स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य स्टेशन की स्थिति की जांच कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 19:18 IST
homerajasthan
गर्मियों में बढ़ेगी ट्रेनों की सुविधा, उदयपुर की चार ट्रेनों में नए डिब्बे