रेल यात्रियों को भीड़ भाड़ में नहीं करना पड़ेगा अब सफर, ट्रेनों में स्लीपर और जनरल कोच डिब्बों की बढ़ेगी संख्या

सीकर. ट्रेन में बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. गर्मियों के सीज़न में यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के समाधान को लेकर काम शुरू कर दिया है. रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को पांच मोर्चों पर युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं.
रेलवे के उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद अब ट्रेनों में गैरवातानुकूलित स्लीपर एवं अनारक्षित श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा एसी कोच में एयर कंडीशनर खराब होने की शिकायतों पर भी ध्यान देते हुए रेलवे ने वातानुकूलित कोचों में एयर कंडीशनिंग प्रणाली के खराब होने की शिकायतों को दूर करना भी शुरू कर दिया है.
यात्रियों की सुविधा को मिलेगी प्राथमिकतारेलवे के उच्च अधिकारियों के अनुसार राजस्थान सहित संपूर्ण देश में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा होगा. नई-नई तकनीक को रेलवे से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा यात्रियों की शिकायतों पर भी तुरंत एक्शन लिया जाएगा. वहीं रेलवे की यातायात संबंधित समस्याओं का सूची वार समाधान किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए प्राथमिकताएं तय की जाएगी.
भीड़ को देखते हुए लगेंगे अधिक डिब्बेवीकेंड टाइम में लगातार बढ़ रही रेल यात्रा की संख्या के समाधान को लेकर रेलवे द्वारा अब डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है. रेलवे के उच्च अधिकारियों के अनुसार भीड़भाड़ के समाधान के लिए अस्थाई रूप से डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है. ऐसा करने के बाद यात्रियों को भीड़भाड़ जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह आराम से रेल यात्रा कर सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 14:24 IST