छुट्टियों में घर जाने की प्लानिंग? रेलवे ने बढ़ाई स्पेशल ट्रेन की सुविधा!

रवि पायक/भीलवाड़ा- भीलवाड़ा सहित राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत की खबर है. गर्मियों की छुट्टियों में घर लौटने की योजना बना रहे यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक खास व्यवस्था की है. उदयपुर सिटी और फारबिसगंज के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है.
6 से 27 मई तक चलेगी स्पेशल ट्रेनउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर सिटी–फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा को 4 ट्रिप तक बढ़ाया गया है. यह ट्रेन 6 मई 2025 से 27 मई 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी.
भीलवाड़ा सहित कई स्टेशनों पर होगा स्टॉपइस ट्रेन का भीलवाड़ा में भी ठहराव होगा, जिससे यहां रहने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें शामिल हैं.
राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, टूण्डला, कानपुर, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज।
यात्रा का समय और कार्यक्रम
गाड़ी संख्या 09623- उदयपुर सिटी से हर मंगलवार 16:05 बजे रवाना होगी। जयपुर में 23:10 बजे पहुंचेगी और 23:20 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 5:30 बजे फारबिसगंज पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 09624 (वापसी यात्रा)- फारबिसगंज से हर गुरुवार 09:00 बजे रवाना होकर जयपुर शुक्रवार 14:55 बजे पहुंचेगी और 15:05 बजे रवाना होकर शनिवार 00:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएंइस ट्रेन में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिनमें शामिल हैं.
1 सेकंड एसी कोच
3 थर्ड एसी कोच
1 थर्ड एसी इकोनॉमी
5 द्वितीय शयनयान (स्लीपर)
4 सामान्य श्रेणी कोच
1 पावरकार
1 गार्ड डिब्बा
प्रवासियों के लिए सुनहरा मौकाभीलवाड़ा एक औद्योगिक नगरी है जहां बड़ी संख्या में यूपी-बिहार के लोग रोजगार के लिए निवास करते हैं. इस स्पेशल ट्रेन सेवा से उन्हें अपने घर जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी, खासकर गर्मियों के दौरान जब ट्रेनों में भारी भीड़ होती है.



