Rajasthan
सर्दियों और कोहरे में सुरक्षित रेल यात्रा के लिए रेलवे की तैयारी
November 30, 2024, 12:53 ISTpali NEWS18HINDI
सर्दियों का मौसम आने के साथ ही कोहरा से प्रभावित होकर कई बार रेल यातायात प्रभावित होती है. इससे निपटने के लिए उत्तर पश्चिम रेल मंडल द्वारा विशेष इंतजाम किया गए है. कोहरे की अधिकता वाले रेलखण्डो में रेलसेवाओं के सुरक्षित संचालन के लिये रेलवे ने विशेष अतिरिक्त प्रबन्ध किये है. जिसमें सम्बंधित विभाग इंजीनियरिंग, सिगनल एंव दूरसंचार, विद्युत, यांत्रिक, परिचालन व संरक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में संरक्षित रेल संचालन हेतु दिशानिर्देश जारी किये गए है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर एवं बीकानेर मण्डल के रेलखण्ड प्रमुखतः कोहरे की अधिकता से प्रभावित रहते है.