Railway Route Update: उत्तर मध्य रेलवे के दोहरीकरण कार्य से रेल यातायात प्रभावित, उदयपुर से चलने वाली गाड़ियों का बदला रूट, यात्रा से पहले लें जानकारी

Last Updated:March 25, 2025, 13:21 IST
Railway Route Update: उदयपुर सिटी से रवाना होने वाली यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) और हरपालपुर स्टेशनों के बीच एक घंटे तक रोकी जाएगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले अप…और पढ़ें
रेलवे
हाइलाइट्स
दोहरीकरण कार्य से उदयपुर-खजुराहो रेलमार्ग प्रभावितकई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और रेगुलेशनयात्रा से पहले लें ट्रेन की स्थिति की जानकारी
उदयपुर. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-मानिकपुर रेलखंड के बेलाताल-कुलपहाड़ स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इस कारण कई रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के चलते उदयपुर से खजुराहो जाने वाली ट्रेन समेत कुछ रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
उदयपुर सिटी-खजुराहो (19666): दिनांक 30 मार्च 2025 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-ललितपुर-खजुराहो होकर संचालित होगी.इस दौरान ट्रेन निवाड़ी, मऊ रानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा और सिंहपुर डुमरा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
खजुराहो-उदयपुर सिटी (19665): दिनांक 31 मार्च 2025 को खजुराहो से रवाना होने वाली यह ट्रेन खजुराहो-ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) होकर चलेगी.यह ट्रेन सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊ रानीपुर और निवाड़ी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
रेगुलेट की जाने वाली रेलसेवा
उदयपुर सिटी-खजुराहो (19666): दिनांक 28 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक उदयपुर सिटी से रवाना होने वाली यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) और हरपालपुर स्टेशनों के बीच एक घंटे तक रोकी जाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से लें जानकारीरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले अपने गंतव्य और ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त कर लें. यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 13:21 IST
homerajasthan
उदयपुर रूट की कई गाड़ियों में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले जरूर लें जानकारी