होली व गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बीकानेर-बांद्रा व जोधपुर-गोरखपुर ट्रेनें चला रहा रेलवे, जानें रूट व टाइमिंग

Last Updated:March 06, 2025, 13:50 IST
Jodhpur Railway News: होली व गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, ऐसे में आप होली पर या गर्मियों की छुट्टियों में घ…और पढ़ें
जोधपुर रेल मंडल
हाइलाइट्स
रेलवे ने होली व गर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईंजोधपुर-गोरखपुर व बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेनें चलेंगीट्रेनों की टाइमिंग और रूट जानें
जोधपुर. होली पर लोग अपने- अपने घर आते हैं, ऐसे में उन्हें ट्रेनों में काफी परेशानियों व भीड़ भाड़ का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर व बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को चलाने जा रहा है. ऐसे में इसकी टाइमिंग और रूट क्या रहेगा जानते हैं इसके बारे में
रेलवे के पीआरओ ने दी जानकारीरेलवे के पीआरओ कैप्टन शशिकरण ने बताया, कि ट्रेन संख्या 04829 शु जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 6 से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) शु जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं 04830 गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे रवाना होगी. रविवार को 03.00 बजे यह जोधपुर पहुंचेगी. वहीं रेल प्रशासन द्वारा बुधवार से बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस वीकली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को भी शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन 26 मार्च तक आवागमन में भीलड़ी के रास्ते चार ट्रिप करेगी.
जोधपुर डीआरएम ने दी जानकारीइस बारे में जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली व ग्रीष्मकालीन अवकाश पर यात्री सुविधा को देखते हुए 09035/09036, बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेन( चार ट्रिप) बुधवार से चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रेन 5 मार्च से 26 मार्च के बीच बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार और बीकानेर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. पूर्ण आरक्षित ट्रेन में गरीब रथ श्रेणी के कुल 18 डिब्बे होंगे.
डीआरएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 09035, बांद्रा टर्मिनस से बुधवार सुबह 11 बजे चलकर गुरुवार अलसुबह 3.45 बजे जोधपुर आकर 4 बजे रवाना होकर 9.10 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09036,बीकानेर से गुरुवार सुबह 10 बजे चलकर दोपहर 3 बजे जोधपुर आकर 3.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 11.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराववहीं सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया, कि ट्रेन आवागमन में में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आंणद, साबरमती, मेहसाणा, पाटण, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर व नोखा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस स्पेशल ट्रेन में गरीब रथ श्रेणी के 12 थ्री टायर एसी,4 एसी चेयरकार व 2 पॉवर कार सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 13:50 IST
homerajasthan
होली पर बीकानेर-बांद्रा व जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेनें चला रहा रेलवे, जाने