पाली में 25 साल बाद करोड़ों रूपये की लागत से बदला जा रहा रेलवे ट्रैक, हादसों में आएगी कमी
पाली:- जोधपुर रेल मंडल की ओर से रेल यात्रा को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए रेलवे ट्रैक को बदलवाने का काम करवाया जा रहा है. करीब करीब 25 साल बाद पाली में रेलवे ट्रैक बदलने का काम किया जा रहा है. सालों पुराने इस ट्रैक को बदले जाने से हादसों में कमी आने की उम्मीद है. करीब 42 करोड रूपए के बजट से 103 किलोमीटर तक ट्रेक बदलने का काम किया जा रहा है. फिलहाल यह काम भटवाड़ा के पास किया जा रहा है.
1998 में बिछाया गया था ट्रैकसाल 1998 में ये ट्रैक बिछाया गया था जो अब काफी पुराना हो गया है. जिसे अब बदलने का काम करवाया जा रहा है. जोधपुर के रायकाबाग से मारवाड़ जंक्शन के होम सिंगल तक ये काम चरणबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है. जिसमें 42 करोड़ का बजट खर्च हो रहा है.
103 किलोमीटर तक ट्रैक बदलने का हो रहा काम रेलवे की ओर से ट्रैक बदलने का काम पाली में भटवाड़ा के निकट हो रहा है. ट्रेनों का आवागमन बाधित न हो इस हिसाब से ही लेबर, रेलवे इंजीनियर की देखरेख में ट्रेनों के आने जाने के शेड्यूल देख कर, ट्रैक बदलने का काम कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक बदलने के साथ ही उसमें लगे क्लिप, स्लिप पैड, फिटिंग, पेंड्रोल क्लिप आदि बदले जाएंगे. करीब 103 किमी तक ट्रैक बदलने का काम होगा.
यह मिलेगा ट्रैक बदलने से फायदा रेलवे पीआरओ पुरुषोत्तम शर्मा की मानें तो ट्रैक सालों पुराना हो जाने पर, उसके क्लिप आदि ढीले पड़ जाते हैं और रेलवे ट्रैक भी कहीं न कहीं क्रैक हो जाते हैं. स्लिप पैड को भी नुकसान पहुंचता है. इसलिए रेलवे की ओर से ट्रैक बदलने का काम समय-समय पर करवाया जाता रहता है.
हादसों में आएगी कमीट्र्रैक के पुराने होने के साथ ही कई बार हादसे भी देखे जा चुके हैं. जनवरी 2023 को पाली के बोमादड़ा के निकट ट्रैक में क्रैक आ जाने से सूर्यनगरी ट्रेन के कई डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर कर पलट गए थे. हादसे में करीब 24 यात्री घायल हुए थे और 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट करना पड़ा था. ट्रैक में किसी भी तरह की कमी के कारण फिर ऐसे हादसे न हो, इसलिए ट्रैक बदलने का काम करवाया जा रहा है.
Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18, News 18 rajasthan, Pali news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 12:43 IST