किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात अस्त व्यस्त, राजस्थान की ये ट्रेन 3 दिन तक आंशिक रद्द – News18 हिंदी

रिपोर्ट- मनमोहन सेजू
बाड़मेर. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अब तक रेल यातायात अस्त व्यस्त है. उत्तर की तरफ जाने और वहां से आने वाली ट्रेनें कुछ रद्द हैं, कुछ के फेरे कम कर दिए गए हैं और कुछ का रूट डायवर्ट है. अब परेशान हो रहे हैं हजारों लाखों यात्री. राजस्थान के बाड़मेर से चलने वाली दो ट्रेनें भी इससे प्रभावित हुई हैं.
पंजाब के किसान आंदोलन का असर रेलवे पर लगातार देखा जा रहा है. किसान आंदोलन के कारण लम्बे समय से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात आगामी तीन दिनों में प्रभावित रहेगा. बाड़मेर से चलने वाली दो ट्रेनें भी 29 अप्रैल से 01 मई तक आंशिक रद्द रहेंगी.
बाड़मेर-जम्मूतवी अब दिल्ली तक
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक किसान आंदोलन के कारण बाड़मेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी 29 अप्रैल से 01 मई तक दिल्ली तक ही चलेगी. दिल्ली के आगे जम्मू तवी तक ये कैंसिल रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 14662 जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा 29 अप्रैल से 01 मई तक जम्मू तवी से चलने के बजाय दिल्ली से चलायी जाएगी.
ऋषिकेश- बाड़मेर अब नहीं जाएगी हरिद्वार
गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश- बाड़मेर रेलसेवा 29 अप्रैल से 01 मई तक बठिंडा तक ही चलाया जाएगी. यानि ये गाड़ी ऋषिकेश नहीं जाएगी और न ही ञषिकेश से आएगी. इसी तरह बाड़मेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर- ऋषिकेश 29 अप्रैल से 01 मई तक बठिंडा तक ही चलेगी. ये ऋषिकेश नहीं जाएगी.
हरिद्वार जाने वाले यात्री परेशान
बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिदिन काफी लोग हरिद्वार के लिए यात्रा करते है. कई लोग गंगा स्नान के लिए जाते हैं. अस्थि विसर्जन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग इसी ट्रेन से हरिद्वार जाते हैं अब ट्रेन के बठिंडा तक ही आवाजाही करने से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी हो गई है. यात्रियों को हरिद्वार पहुंचने के लिए अन्य साधन तलाश करने पड़ रहे हैं. पिछले काफी दिनों से आंदोलन के कारण बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन बठिंडा तक ही चलायी जा रही है.
.
Tags: Irctc, Kisan Andolan, Latest railway news, Local18
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 13:48 IST