Railway Update: भीलवाड़ा से कामाख्या जाने का है प्लान तो देख लें ट्रेन का रूट चार्ट, ध्यान हटा तो होगी मुसीबत

Last Updated:May 12, 2025, 14:35 IST
Railway Update: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के झौआ-सालमारी रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कुछ रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित करके संचालित की जाएंगी. इस वजह से भीलवाड़ा से का…और पढ़ें
भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा से कामाख्या जाने वाली ट्रेन का बदला मार्गरेलवे की वेबसाइट पर प्राप्त करें नवीनतम जानकारीपरिवर्तित मार्ग से चलेगी उदयपुर सिटी-कामाख्या ट्रेन
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के रेल यात्रियों के लिए यह खबर काफी काम की हैं. अगर आप आने वाले दिनों में भीलवाड़ा से कामाख्या और न्यू जलपाईगुडी का सोच रहें हैं तो इससे पहले यह रेल जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी साबित हो सकती हैं. क्योंकि वर्तमान समय में रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है.
झौआ-सालमारी रेलखण्ड पर तकनीकी कार्यदरअसल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के झौआ-सालमारी रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण इस दिशा में जाने वाली ट्रेन का मार्ग बदला गया हैं. ऐसे में अगर आप आगामी दिनों में इस रेलमार्ग की ओर जाने का सोच रहें हैं तो यह जानना जरूरी हैं की कौनसी ट्रेन का मार्ग परिवर्तित हुआ है. भीलवाड़ा के यात्रियों को भी इस जानकारी को ध्यान में रखना होगा और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनानी होगी. रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यात्री अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं.
वेबसाइट पर जाकर प्राप्त करें नवीनतम जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के झौआ-सालमारी रेलखण्ड पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कुछ रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित करके संचालित की जाएंगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नवीनतम जानकारी प्राप्त करें. रेलवे प्रशासन यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है और उन्हें सहयोग करने की अपील करता है.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित यह रेलसेवाएं होंगी प्रभावित 1. गाड़ी संख्या 19602, न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 व 12.05.25 को न्यूजलपाईगुडी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग कुमेदपुर होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 19615, उदयपुर सिटी-कामाख्या रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 व 12.05.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग कुमेदपुर होकर संचालित होगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
homerajasthan
भीलवाड़ा से कामाख्या जाने का बना रहें हैं मूड तो जरूर देखें रूट चार्ट