Entertainment
सबको हंसाने वाला जब रुला गया, कब्र पर लिखी इबारत हुई वायरल

Kumari Muthu Movies: बॉलीवुड में 80 के दौर में जब जॉनी लीवर उभर रहे थे, तब साउथ सिनेमा में एक कॉमेडियन का बोलबाला था, जिनकी हंसी सुनकर ही दर्शक ठहाका मारने लगते थे. उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. मशहूर एक्टर कुमारीमुथु के गुजरने के करीब 7 साल बाद उनकी मजार पर लिखी इबारत अब वायरल हो रही है.