Train News: मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने रद्द और रीशड्यूल कई ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Last Updated:May 02, 2025, 15:31 IST
Train News: रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जं. रेलखण्ड के मध्य मारवाड यार्ड में ब्रिज संख्या 588 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई …और पढ़ें
ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाने के कारण रेल यातायात रहेगा प्रभावित
भारतीय रेल का नेटवर्क बहुत बड़ा है. इसके रख-रखाव के लिए सालभर काम चलते रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार अपग्रेडेशन का काम भी जारी रहता है. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. मेंटेनेंस वर्क के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ता है. मेंटेनेंस कार्य को लेकर ही रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को आंशिक रद्द और रेगूलेट करने के साथ मार्ग परिवर्तित करने की सूचना जारी की गई है. इससे यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ सकती है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जं. रेलखण्ड के मध्य मारवाड यार्ड में ब्रिज संख्या 588 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है.इस जरूरी कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इसको लेकर कई ट्रेनों को आंशिक रद्द करने के साथ रेगुलेट व मार्ग परिवर्तित किया गया है.
यह रेलसेवा रहेगी आंशिक रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह ब्यावर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.2. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 05.05.25 को मारवाड़ जं. के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.- ब्यावर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह रेलसेवा रहेगी रेगूलेट (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 04.05.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-धारेश्वर के बीच 01 घंटे 15 मिनट रेगूलेट रहेगी.
2. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 04.05.25 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-धारेश्वर के बीच 01 घंटे रेगूलेट रहेगी.
यह ट्रेन रहेगी मार्ग परिवर्तित 1. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 05.05.25 को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर, मेडता रोड, फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Location :
Ajmer,Rajasthan
homerajasthan
मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे ने रद्द और रीशड्यूल कई ट्रेनें, यहां देखें पूरी