सीमा पर तनाव, ट्रेनों पर ब्रेक! ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे ने रद्द की कई गाड़ी

Last Updated:May 10, 2025, 15:06 IST
भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर आदि क्षेत्रों की 12 से अधिक ट्रेनों को रद्द और कुछ को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है.
1 दर्जन ट्रेन रद्द
हाइलाइट्स
भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण 12 से अधिक ट्रेनें रद्द.उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए.कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, यात्रियों से सहयोग की अपील.
मनमोहन सेजू/बाड़मेर- भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्रालय द्वारा रेड अलर्ट जारी किए जाने पर सीमावर्ती जिलों में रेल सेवाओं को प्रभावित किया गया है.
एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, कई आंशिक रूप से प्रभावितउत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा और जोधपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों से संचालित 12 से अधिक ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है.
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनेंइन ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द की गई हैं.
गाड़ी संख्या 12462 साबरमती–जोधपुर
गाड़ी संख्या 54814 बाड़मेर–जोधपुर
गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर–हड़पसर
गाड़ी संख्या 54825 जोधपुर–बिलाड़ा
गाड़ी संख्या 22932 जैसलमेर–बांद्रा टर्मिनस
गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर–साबरमती
गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर–हावड़ा
गाड़ी संख्या 20489 बाड़मेर–मथुरा
गाड़ी संख्या 54826 बिलाड़ा–जोधपुर
गाड़ी संख्या 12461 जोधपुर–साबरमती
गाड़ी संख्या 20496 हड़पसर–जोधपुर
गाड़ी संख्या 20490 मथुरा–बाड़मेर
इन सभी ट्रेनों की यात्रा तिथि 10 व 11 मई 2025 है.
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनेंगाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश–बाड़मेर (दिनांक 09.05.25) केवल ऋषिकेश से जोधपुर तक ही संचालित होगी. इसका मतलब है कि यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
रेलवे ने किया यात्रियों से सहयोग का आग्रहरेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व स्टेशन या वेबसाइट से स्थिति की पुष्टि करने की अपील की है, ताकि कोई असुविधा न हो. इस अस्थायी निर्णय का उद्देश्य पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता बनाए रखना है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Barmer,Rajasthan
homerajasthan
सीमा पर तनाव, ट्रेनों पर ब्रेक! ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे ने रद्द की कई गाड़ी