Indian railway jammu tawi udaipur city garib rath summer vaccation | Good News: IRCTC का Summer Offer, बनाए कश्मीर जाने का प्लान, कम किराए पर मिलेगी एसी सीट कंफर्म
जम्मूतवी-उदयपुर गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन, दो साल बाद कल से फिर चलेगी उदयपुर-जम्मूतवी ट्रेन, जुलाई के पहले सप्ताह तक का शेड्यूल जारी
जयपुर
Published: April 12, 2022 08:57:32 pm
जयपुर। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे की ओर से एक बार फिर जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन दो साल बाद फिर से चलेगी ताकि गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए लोगों की आवाजाही जम्मू तक हो सके। इसे लेकर रेलवे की ओर से जुलाई के पहले सप्ताह तक का शेड्यूल जारी किया गया है। हर साल की तरह गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जम्मूतवी-उदयपुरसिटी-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04982 जम्मूतवी-उदयपुरसिटी साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल रेलसेवा 14 अप्रेेल से 30 जून तक (12 ट्रिप) जम्मू से प्रत्येक गुरूवार सुबह 5.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 7.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
वहीं, उदयपुरसिटी से जम्मूतवी के लिए यह ट्रेन 15 अप्रेल से 1 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2.05 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 3.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। यह ट्रेन पठानकोट कैन्ट, जालंधर कैन्ट, लुधियाना,हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, जयपुर, अजमेर होते हुए संचालित होगी।
पूरी वातानुकूलित, किराया भी कम
जिन यात्रियों को पूजा एक्सप्रेस में सीट न मिल पा रही हो तो इस ट्रेन में टिकट ले सकते हैं। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी कम है। इससे रेलयात्रियों को काफी सहायता मिलेगी और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।
इन स्टेशनों पर ठहराव उदयपुर से चलने वाली ट्रेन मार्ग में मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवाड़ी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैन्ट, पठानकोट कैन्ट स्टेशनों पर ठहराव करते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी।
अगली खबर