BJP jibe on Congress Mehangai Hatao Rally Gulabchand Kataria satish poonia target Rahul Gandhi hindu hindutva row

जयपुर. कांग्रेस (Rajasthan Congress) की जयपुर (Jaipur) में हुई मंहगाई के खिलाफ महारैली ( Congress Mehangai Hatao Rally) के बाद बीजेपी में सियासी हलचल तेज हो गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अब राहुल गांधी पर जमकर तंज कस रहे हैं. हिंदू और हिंदूवादी को लेकर राहुल गांधी के बयानों पर सख्त एतराज जताते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी अगर हिंदू हैं, तो वो इस बात के सबूत दें. उन्होंने कहा,’अगर उनके खानदान के लोगों ने हिंदूओं के किसी तीज त्योहार में भी शिरकत की हो तो बताएं.’
राहुल गांधी के हिंदू, हिंदुत्व और हिंदूवादी शब्दों को लेकर की गई टिप्पणियों से बीजेपी बेचैन है. पार्टी के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया तो यहां तक बोल गए कि राहुल गांधी अगर हिंदू हैं, तो वो बताएं कि उन्होंने और उनके परिवार ने हिंदूओं के कितने त्योहार अब तक मनाएं. कोई तस्वीर हो तो साझा करें. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस हिंदूओं को विभाजित करने के मंसूबे पाल रही है. उन्होंने रैली मंहगाई के खिलाफ आयोजित की, मगर निशाने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को रखा.
सतीश पूनिया ने भी साधा राहुल गांधी पर निशाना
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी राहुल गांधी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर हिंदू हैं, तो क्या राजस्थान की कांग्रेस सरकार में रामराज्य आ गया, जो हिंदू हैं,वो ही हिंदूवादी है. क्या कांग्रेस ने राम मंदिर का निर्माण कराया? क्या कांग्रेस ने किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी की? कांग्रेस की मंहगाई रैली को हुए तीन दिन हो गए, मगर सियासत जारी है. कांग्रेस राहुल के बयानों से पार्टी कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार मान इसे सफल करार दे रही हैं. वहीं हिंदू और हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणियों पर भाजपा जनता के बीच एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साध रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi–Mumbai Expressway: राजस्थान में बनेगी 5 KM लंबी हाईटेक 8 लेन ट्विन टनल, जानिए सबकुछ
राहुल गांधी के बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा, ‘सत्य, अहिंसा, प्यार, भाईचारा एवं सहिष्णुता को मानने वाला व्यक्ति हिन्दू है. हिन्दू किसी से नफरत नहीं करते एवं सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. जबकि छद्म हिन्दुत्ववादी हिंसा, असहिष्णुता एवं घृणा फैलाने में भरोसा रखते हैं. हिन्दू एवं छद्म हिन्दुत्ववादी में वही अंतर है जो गांधीजी एवं गोडसे में था. असल मायने में हिन्दू सत्य, अहिंसा एवं सद्भाव में विश्वास रखता है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot, Jaipur news, Rahul gandhi, Rajasthan Congress, Rajasthan news