रेल में बैठकर अपनी यात्रा की कहानी लिखने पर रेलवे दे रहा हजारों रुपए, बस 31 जुलाई से पहले करें यह काम-Railways is giving thousands of rupees for writing the story of your journey while sitting in the train, just have to do this work before 31st July
सीकर. रेल यात्रियों के अनुभवों से रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार योजना शुरू की है. इसका उद्देश्य हिंदी के प्रयोग को बढ़ाना देना भी है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा सभी भारतीय नागरिकों के लिए हिंदी भाषा में रेल यात्रा वृतांत योजना-2024 शुरू की गई है.
इसके तहत रेलकर्मियों व आमजन से उनकी रेल यात्रा के अनुभव आमंत्रित किए जाएंगे. इसमें हिंदी में लिखित सर्वोत्तम रेल यात्रा वृतांत के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.
प्रथम विजेता को मिलेंगे 10 हजार रुपएइस योजना के अनुसार प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 8 हजार व तृतीय पुरस्कार 6 हजार रुपए दिए जाएंगे. पांच लोगों को प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को पुरस्कार स्वरूप 4 हजार रुपए दिए जाएंगे. यात्रा वृत्तांत हिंदी भाषा में और मौलिक तथा न्यूनतम 3 हजार शब्दों व अधिकतम 3500 शब्दों तक होना चाहिए.
किस प्रकार करें आवेदनयात्रा वृतांत की शुरुआत में एक कागज पर बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय / निवास का पता, मातृभाषा तथा संपर्क के लिए मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि जानकारी लिखनी होगी. इस योजना में भाग लेने के केंद्र व राज्य सरकार के कार्यरत कर्मियों को घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं है.
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को घोषणा पत्र में यह भी उल्लेख करना होगा कि संबंधित रेल यात्रा वृतांत उनकी मौलिक रचना है तथा इसे किसी अन्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं किया गया है. प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में सहायक निदेशक हिंदी (प्रशिक्षण) कमरा नंबर 316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली-110002 को 31 जुलाई तक भिजवा सकते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 20:50 IST