Railways Jaipur to Jodhpur-Ajmer 7 trains canceled Two coaches of goods train derailed | Railways : जयपुर से जोधपुर-अजमेर के बीच चलने वाली 7 ट्रेनें रद्द, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Cancelled Trains Today : राजस्थान में एक मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बार रेल यातायात प्रभावित हुआ है। आसलपुर जोबनेर और हिरनोदा स्टेशनों के बीच अप लाइन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे थे। इससे जोधपुर और अजमेर से जयपुर के बीच चलने वाली 7 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
दो बैगन पटरी से उतरे, युद्धस्तर पर कार्य शुरू – शशि किरण
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर व हिरनोदा (फुलेरा) स्टेशन के बीच आज सुबह 5 बजे यह हादसा हुआ। दोहरी लाइन की अप लाइन से गुजर रही मालगाड़ी संख्या PJCR –ALKP के दो वैगन पटरी से उतर गए। इसके बाद रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हो गया। तो रेलवे प्रशासन ने तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी घटनास्थल पर भेजी। उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। और यातायात को पुन: चालू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। संभावना जताई जा रही है जल्द से जल्द ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा।
यात्री कम बता ऐनवक्त पर रद्द की स्पेशल ट्रेनें, यात्री परेशान, जानें रेलवे ने क्या कहा
जयपुर से जोधपुर-अजमेर के बीच 7 ट्रेनें रद्द
1 – गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
2 – गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
3 – गाड़ी संख्या 22977, जयपुर-जोधपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
4 – गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
5 – गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
6 – गाड़ी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर रेल सेवा दिनांक 15.07.23 को रद्द रहेगी।
7 – गाड़ी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा, जो दिनांक 15.07.23 को जयपुर से रवाना हुई । इसे कनकपुरा स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है। यानी यह रेल सेवा कनकपुरा से सूरतगढ़ के मध्य रद्द रहेगी।
नई नवेली दुल्हन की हैरान करने वाली करतूत, तीसरी रात जब पति की आंखें खुली तो उड़ गए होश