Railways: जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी, जयपुर स्टेशन पर बंद रहेंगे 2 प्लेटफार्म
जयपुर. आज दिवाली है. देश के इस सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए नौकरी और कारोबार के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग घर पहुंचने के लिए पुरजोर जतन कर रहे हैं. लेकिन बसें और ट्रेनें ठसाठस भरी हुई हैं. बैठने क्या खड़े रहने को जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दीपावली और छठ के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने दिवाली और छठ के लिए 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित करने के साथ ही विभिन्न ट्रेनों 148 कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की है. रेलवे अगले माह जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर वीकली स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर भीड़ के चलते दुर्घटना ना हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवानों के साथ ही सिविल डिफेंस की टीमों को शामिल किया गया है. प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ होने पर होल्डिंग एरिया बनाकर यात्रियों को छोटे-छोटे दलों में बांट कर ही ट्रेन में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं प्लेटफॉर्म पर साधारण श्रेणी के डिब्बे आने के स्थान पर सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है.
जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगीउत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की एक अन्य ट्रेन भी चलाई है. रेलवे जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह स्पेशल ट्रेन 4 से 18 नवंबर के बीच 3 फेरे करेगी. यह जोधपुर से जयपुर होते हुए मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसका पूरो शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
28 नवंबर से 13 जनवरी तक बंद रहेंगे दो प्लेटफार्मइस बीच NWR के जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट का काम जोरों पर है. इसके चलते स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 को नवंबर के अंतिम सप्ताह से तकरीबन 6 हफ्तों के लिए बंद किया जाएगा. इस दौरान कुल 4 ट्रेनें रद्द होंगी. 12 आंशिक रद्द होंगी और तकरीबन 12 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा. इन दोनों प्लेटफॉर्म को 28 नवंबर से 13 जनवरी 2025 के बीच बंद रखा जाएगा.
कुल 700 करोड़ की लागत आनी हैकेंद्र सरकार की अमृत स्टेशन योजना के तहत जयपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इस पर कुल 700 करोड़ की लागत आनी है. फिलहाल इस री-डेवलपमेंट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा एयर कॉन्कोर्स बनने जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट साल 2026 में पूरा होगा.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 07:07 IST