महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे ने किया बदलाव, इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन में किया परिवर्तन
सीकर. रेलवे की ओर से त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार संतरागाछी अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 18 नवंबर तक संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को रात 10.40 बजे रवाना होकर बुधवार को दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेगी. अजमेर संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 अक्टूबर से 21 नवंबर तक अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को रात 11.40 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
महाकुंभ-2025 मेले को देखते हुए रेलवे की ओर से से प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया है. यह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से आगमन प्रस्थान करेगी. प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 11 जनवरी से 27 फरवरी, 2025 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से रात 11.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी.बीकानेर प्रयागराज रेलसेवा 10 जनवरी से 26 फरवरी तक बीकानेर से प्रस्थान कर प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर सुबह 4.40 बजे आगमन करेगी.
बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगीप्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा 10 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रयागराज के स्थान पर रसूबेदारगंज स्टेशन से रात 11.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी. बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा 9 जनवरी से 27 फरवरी तक बीकानेर से प्रस्थान कर प्रयागराज के स्थान पर सुबेदारगंज स्टेशन पर सुबह 4.40 बजे आगमन करेगी.
गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्ताररेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 9 फेरों का विस्तार किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में गुवाहाटी से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक एवं श्रीगंगानगर से 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 15:19 IST