Rajasthan
रेलवे करवाएगा अब थाईलैंड की यात्रा, खाने और रहने के लिए लगेंगे बस इतने रुपए
संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि विदेश पैकेज में सबसे ज्यादा मांग थाईलैंड की हो रही थी. इसे देखते हुए नवंबर के लिए नया पैकेज तैयार किया गया है. इससे पहले अक्टूबर में मलेशिया की यात्रा करवाई जाएगी.