Entertainment

raima sen birthday special family controversies and movies | सालों तक फिल्मों में आम किरदार निभा रही ये एक्ट्रेस हैं राजघराने की राजकुमारी, जानें कई और दिलचस्प बातें

raima-sen-750-1522462778.jpg

राइमा की मां और नानी भी थी हिट एक्ट्रेस
राइमा का जन्म 7 नवंबर 1979 को हुआ था। उनकी मां मुनमुन सेन ( munmun sen ) और नानी सुचित्रा सेन ( suchitra sen )अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। सुचित्रा सेन का नाम तो बंगाली सिनेमा की महानायिका कहा जाता है। राइमा की छोटी बहन रिया सेन ( riya sen ) भी जानी मानी अभिनेत्री रही हैं। हालांकि वह भी अब फिल्मों से दूर हो गई हैं।

राजकुमारी हैं राइमा
आपको जानकर हैरानी होगी की राइमा एक राजशाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। राइमा की दादी इला देवी कूच बिहार की राजकुमारी थीं और उन्हीं की छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं। राइमा के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं।

da3e24fa-30db-11ec-901b-e0eb6ffe225f_1634648212242.jpg

राइमा का फिल्मी कॅरियर
एक्ट्रेस ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वह पहली बार शबाना आजमी के साथ फिल्म ‘गॉड मदर’ ( god mother ) में नजर आई थीं। ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी। राइमा ने ‘बॉलीवुड डायरीज’ ( bollywood diaries ), ‘फनटूश’ ( funtoosh ), ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ ( honeymoon travels pvt limited ), ‘इकलव्य’ ( eklavya ) और ‘दस'( dus ) जैसी कई फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने कई साल फिल्मों को देकर ब्रेक ले लिया। इसी के साथ राइमा बंगाली सिनेमा में हिट रहीं लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने नाकामयाब साबित हुईं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj