Rain Alert: सीकर में बढ़ेगी बादलों की आवाजाही! भारी बारिश की संभावना

राहुल मनोहर/सीकर. जिले में मानसून का सेकंड फेज जारी है. ज्यादातर समय में बादलों की आवाजाही बढ़ने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है. सुबह का तापमान सामान्य से 2 डिग्री तक अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सीकर क्षेत्र में 24 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. 25 जुलाई तक बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है. इसके चलते 1 सप्ताह तक भारी बारिश होने की संभावना है. 23 जुलाई तक सीकर क्षेत्र में बादलों की आवाजाही अधिक होगी, जिस कारण 24 जुलाई को जिले भर में भारी बारिश हो सकती है.
लगातार हो रही बारिश से आमजन परेशान
जिले भर में लगातार हो रही भारी बारिश से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण अनेक गांवों के संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गए हैं. शहर में नवलगढ़ पुलिया पर एक बार फिर भारी बारिश के कारण दुकानें पानी में डूब चुकी हैं.
किसानों को फायदा
बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लेकिन इस बारिश से किसानों को फायदा हो रहा है. अच्छी बारिश के कारण इस बार किसानों की फसल अच्छी होने की संभावना है. अभी किसानों के खेत में मूंगफली, ग्वार, बाजरा, मोठ सहित अनेक फसल है. जिन्हें मानसून की इस बारिश से फायदा हो रहा है.
.
Tags: Local18, Rajasthan rain, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 19:12 IST