Rajasthan
Rain alert in winter, mercury one degree in Mountabu | Mousam: सर्दी में बारिश का अलर्ट, माउंटआबू में पारा एक डिग्री, जानें अपने शहर का हाल
जयपुरPublished: Dec 08, 2022 01:42:02 pm
प्रदेश के चूरू, पिलानी, जोबनेर, फतेहपुर में पारा पांच डिग्री से कम
-मौसम विभाग ने दस राज्यों में भारी बारिश की दी चेतावनी

Mousam: सर्दी में बारिश का अलर्ट, माउंटआबू में पारा एक डिग्री, जानें अपने शहर का हाल
जयपुर। दिसंबर की शुरुआत के बाद दूसरे सप्ताह में सर्दी के तेवर लगातार तेज हो रहे हैं। जयपुर के नजदीक जोबनेर, चूरू, फतेहपुर, माउंटआबू, पिलानी समेत प्रदेश के कई शहरों में तापमान गिरने से गलन का असर बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार पड़ रही सर्दी से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं।