Rain continues in Jalore, water level of Jawai Bandh rises… Warning of heavy rain on September 5
सोनाली भाटी/जालौर: जालौर में सोमवार की देर रात से लगातार बारिश हो रही है. रुक-रुक कर जारी इस बारिश में पिछले 24 घंटे में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
बताया जा रहा है कि दक्षिणी उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के ऊपर बने कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिसके प्रभाव से जालौर और सांचौर जिले में 5 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी कम दबाव के चलते बीते 24 घंटों में सांचौर और जालौर में मूसलाधार बारिश हुई. दिनभर बारिश और बादलों के कारण मौसम सुहावना हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
जवाई बांध में पानी की आवक जारीजालौर की जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई बांध में सेई बांध से लगातार पानी की आवक हो रही है, जिससे जवाई का जलस्तर बढ़ रहा है. सोमवार सुबह 8 बजे तक जवाई का गेज बढ़कर 35.25 फीट हो गया था, और मंगलवार को यह 36.5 फीट दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि दक्षिणी उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है, जिससे जालौर और सांचौर जिले में 5 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:36 IST