Rain Forecast: राजस्थान में फिर बदल रहा मौसम, बढ़ती गर्मी के बीच आज इन जिलों में होगी बारिश! जानें

Last Updated:February 28, 2025, 06:39 IST
Rain Forecast: राजस्थान में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम एक बार फिर से बदलने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्…और पढ़ें
मौसम
हाइलाइट्स
राजस्थान में आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में हल्की बारिश की संभावना.राज्य में अधिकतम तापमान जालौर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.अगले 3-4 दिनों में राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा.
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बढ़ती गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम बदल रहा है. आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है, जिससे एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ ही, हल्की बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के गंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई और शेष भागों में मौसम शुष्क रहा. इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 36.3 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के ज्यादातर भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 27 से 99 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 32.3 डिग्री, जयपुर में 29.8 डिग्री, सीकर में 29.5 डिग्री, कोटा में 34.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.3 डिग्री, बाड़मेर में 31.6 डिग्री, जैसलमेर में 30.5 डिग्री, जोधपुर में 32.4 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 27.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 22.1 और माउंट आबू में 24.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 17.7 डिग्री, जयपुर में 19.3 डिग्री, सीकर में 17.0 डिग्री, कोटा में 17.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15.4 डिग्री, बाड़मेर में 21.9 डिग्री, जैसलमेर में 18.0 डिग्री, जोधपुर में 18.9 डिग्री, बीकानेर में 21.4 डिग्री, चूरू में 19.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 18.0 और माउंट आबू में 10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ ही, हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रतिघंटा से चलने की संभावना है. इसके अलावा 1 मार्च को भी राज्य के उत्तरी भागों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा बाकी ज्यादातर भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है व अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटे में 2-3 डिग्री गिरावट हो सकती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 06:39 IST
homerajasthan
राजस्थान में फिर बदल रहा मौसम, इन जिलों में आज होगी बारिश!