Rain God: जयपुर के गदड़ी गांव में बरसात के अनोखे देवता, बारिश के लिए शनिवर और मंगलवार को मांगी जाती है मन्नत

Last Updated:April 04, 2025, 21:14 IST
Rain God: जयपुर जिले के गदडी़ गांव में स्थित इस मंदिर की बनावट खास व ऐतिहासिक मानी जाती है. विशाल भूभाग में स्थित श्री बुढ़ल्या बालाजी मंदिर के चारों ओर बरामदा नुमा भवन बना है. मंदिर के मध्य भाग में गर्भ ग्रह स…और पढ़ेंX
मूर्ति बरसात के देवता के रूप में है स्थित.
हाइलाइट्स
गदड़ी गांव में बुढ़ल्या बालाजी का चमत्कारी मंदिरविशेष पूजा से गांव में शुरू हो जाती है बरसातमंगलवार और शनिवार को भक्त मांगते हैं मन्नत
जयपुर. हिंदू मान्यताओं में कई देवी देवताओं के चमत्कारिक स्वरूप देखने व सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक चमत्कारी मंदिर जयपुर जिले के गदड़ी गांव में स्थित बुढ़ल्या बालाजी का है. जहां विशेष पूजा अनुष्ठान करने से गांव में बरसात शुरू हो जाती है. कई वर्षों से ग्रामीण इस मान्यता को मानते आ रहे हैं.
मंगलवार व शनिवार को यहां पर भक्त मांगते हैं मन्नत ग्रामीण बताते हैं कि गांव में बरसात नहीं होने पर सभी ग्रामीण बुढ़ल्या बालाजी मंदिर पहुंचते हैं और विशेष पूजा आराधना करते हैं ऐसा करने से गांव में बरसात शुरू हो जाती है. जयपुर जिले के गदड़ी गांव में स्थित बुढ़ल्या बालाजी खेतों के रेतीले भूभाग में स्थित है मंदिर के गर्भग्रह में विशाल मूर्ति स्थित है. मंदिर के एक भाग में बड़े पैमाने पर बरमदानुमा भवन बना है. मंदिर के बाहरी भाग में खेजड़ी का एक विशाल पेड़ भी है. मंगलवार व शनिवार को यहां पर भक्त आकर मन्नत मांगते हैं.
बहुत चमत्कारिक है मूर्तिगदडी़ गांव में स्थित बुढ़ल्या बालाजी की मूर्ति को चमत्कारी माना जाता है. भक्त रमेश कुमार ने बताया कि यह मंदिर किसानों के लिए खास है. मान्यता है कि यह मूर्ति बरसात के देवता के रूप में स्थित है. जब कभी गांव में फसलों के लिए बरसात की आवश्यकता होती है, तो ग्रामीण बड़े पैमाने में घर से बने पकवान ले जाकर मूर्ति के सामने भोग लगाकर विशेष पूजा व अपील करने से बरसात शुरू हो जाती है. ऐसी मान्यता कई वर्षों से चली आ रही है. यहां दुरदराज से भक्त आते हैं. मंगलवार में शनिवार को यहां विशेष पूजा होती है. ग्रामीण अपने परिवार के हर शुभ कार्य की शुरुआत इसी मंदिर में पूजा करके करते हैं.
मंदिर की अनोखी बनावटजयपुर जिले के गदडी़ गांव में स्थित इस मंदिर की बनावट खास व ऐतिहासिक मानी जाती है. विशाल भूभाग में स्थित श्री बुढ़ल्या बालाजी मंदिर के चारों ओर बरामदा नुमा भवन बना है. मंदिर के मध्य भाग में गर्भ ग्रह स्थित है वही एक बड़े परिसर में भक्तों के भजन कीर्तन करने के लिए विशाल भवन बना है. मंदिर के एक हिस्से में हवादार खिड़कियां भी लगी है. भक्त बताते हैं कि यह मंदिर की बनावट बहुत सुंदर वह अनोखी है ग्रामीणों के सहयोग से ही इस मंदिर का निर्माण हुआ है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 21:14 IST
homefamily-and-welfare
बरसात के लिए यहां होती है पूजा-अर्चना, बुढ़ल्या बालाजी के मंदिर होती है पूजा