बारिश ने दिखाया कहर, राजस्थान में कई जगह हो गए स्कूल बंद, चेक कर लें लिस्ट
राजस्थान में इस साल मानसून जमकर अपना तेवर दिखा रही है. मानसून की बारिश से राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो गई है मंगलवार को जोधपुर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
जोधपुर सहित कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है .मौसम विभाग की ओर सेजोधपुर में जिले में बारिश की चेतावनी को देखते हुए अब बुधवार को शहर की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि जोधपुर में आज शाम 4 बजे से ही तेज बारिश हो रही है इसके चलते शहर के कहीं इलाकों में जल भराव भी हो चुका है। वहीं अब बुधवार को भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
जोधपुर जिले में आज स्कूलों में अवकाश घोषित
जारी आदेश में मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट का जिक्र करते हुए जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है. आदेश के मुताबिक अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा अन्य स्टाफ यथावत कार्य करेगा.
जयपुर समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी का किया गया था ऐलान
बता दें की जोधपुर जिले में कई जगह पर तेज बारिश के चलते जल भराव की स्थिति पैदा हो चुकी है. वहीं शहर में आज भी हो रहे मूसलाधार बारिश के चलते स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित थे.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! टेम्पो-ऑटो की किच-किच से राहत, बिहार में यहां शुरू होने वाली है रैपिडो सर्विस, पल भर में आएगी बाइक
गौरतलब हे कि जयपुर समेत कई जिलों में सोमवार (12 अगस्त) से स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी. वहीं अब लगातार बारिश की वजह से मंगलवार को 13 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था. इसमें जयपुर, जयुपर ग्रामीण, कोटा, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर और दौसा जैसे जिलों में छुट्टी का ऐलान हुआ है. लेकिन अब जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट का जिक्र करते हुए जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है
Tags: Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 10:20 IST