Raised fake loan in the name of dead woman by growing crops on paper | Loan Issued Crops On Paper: कागजों में फसल उगाकर मृत महिला के नाम भी उठाया फर्जी लोन
जयपुरPublished: May 28, 2023 11:38:53 am
Loan Issued Crops On Paper: कागजों में फसल उगाकर ऋण जारी करने दिए गए। इतना ही नहीं मृतक खातेदार के नाम से भी लोन जारी किया जा रहा था।
Loan Issued Crops On Paper
Loan Issued Crops On Paper: ओमप्रकाश शर्मा. जयपुर. कागजों में फसल उगाकर ऋण जारी करने दिए गए। इतना ही नहीं मृतक खातेदार के नाम से भी लोन जारी किया जा रहा था। सहकारी बैंक के अल्पकालीन फसली ऋण में कुछ ऐसे ही फर्जीवाड़े के मामलों में एसीबी ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें सहकारी बैंक के प्रबंधक व जीएसएस (ग्राम सेवा सहकारी समिति) के अध्यक्ष और फर्जी लोन से लाभान्वित किसानों को नामजद किया गया है। पोकरण में हुए फर्जीवाड़े की तरह विभिन्न थानों में 16 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इनमें किसानों के नाम से फर्जी लोन उठाने के मामले हैं। कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने एडीजी क्राइम को आदेश दिए हैं कि सभी मामलों की जांच के लिए एक दल गठित किया जाए।
यह भी पढ़े: गहलोत सरकार का सरकारी कर्मचारियों को ‘शानदार’ तोहफा, जानें क्या निकाल दिया आदेश?