‘राज बब्बर के तीनों बच्चे…’, प्रतीक की सौतेली बहन जूही का पोस्ट वायरल

Last Updated:April 12, 2025, 09:50 IST
प्रतीक ने बब्बर फैमिली से रिश्ता तोड़कर अपना नाम प्रतीक पाटिल कर लिया है. प्रतीक की शादी में परिवार नहीं आया. प्रतीक की शादी के 2 महीने बाद जूही बब्बर ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बब्ब…और पढ़ें
जूही बब्बर ने दोनों भाइयों के साथ वाली तस्वीर शेयर की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @juuhithesoniibabbar)
हाइलाइट्स
प्रतीक पाटिल ने बब्बर परिवार से नाता तोड़ा.जूही बब्बर की पोस्ट से सुलह के संकेत मिले.प्रतीक ने शादी में परिवार को नहीं बुलाया.
मुंबई. बॉलीवुड की बब्बर फैमिली में तनातनी अब भी बरकरार है. प्रतीक ने कथित तौर पर बब्बर फैमिली से पूरी तरह रिश्ता तोड़ दिया और अपना नाम प्रतीक पाटिल कर लिया है. वहीं, जूही बब्बर और आर्य बब्बर छोटे भाई प्रतीक पर भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं. उन्हें राज बब्बर का बेटा और बब्बर फैमिली का हिस्सा बता रहे हैं. प्रतीक ने 14 फरवरी को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की. अपनी शादी में उन्होंने पिता राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन को भी नहीं बुलाया. तमाम विवादों या अफवाहों के बीच जूही बब्बर की एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है.
जूही बब्बर की पोस्ट से लगता है कि प्रतीक और बब्बर फैमिली के बीच सुलह हो गई है. जूही ने अपने दोनों भाइयों-आर्य और प्रतीक के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में तीनों मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. इसके कैप्शन में जूही ने लिखा, “राज बब्बर जी के तीनों बच्चे… जूही, आर्या, प्रतीक… एक सच्चाई जिसे कोई बदल नहीं सकता.”
‘तमन्ना भाटिया घर बसाना चाहती हैं, विजय…’ एस्ट्रोलॉजर ने बताई Ex-कपल की लड़ाई की असली वजह, कमाई पर भी मतभेद!
जूही बब्बर का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @juuhithesoniibabbar)
इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है, जिससे हिंट मिलता है कि भाई-बहनों के बीच का बंधन फिर से मजबूत हो गया है. जूही ने यह पोस्ट प्रतीक की शादी के कुछ महीनों बाद किया है. प्रतीक की शादी में कोई नहीं आया. इतना नही प्रतीक ने ‘बब्बर’ सरनेम हटा दिया और अपनी दिवंगत मां की रिस्पेक्ट करते हुए प्रतीक स्मिता पाटिल रख लिया.
आर्या बब्बर ने भाई-बहन को बताया पहले दोस्त
सिबलिंग डे के मौके पर आर्य बब्बर ने भी ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अपने भाई-बहनों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया. “भाई-बहन सिर्फ परिवार नहीं होते—वे हमारे पहले दोस्त होते हैं, हमारे सबसे मजबूत सहयोगी होते हैं, और हमारे बचपन की यादों के प्रोटेक्टर होते हैं. मेरी बहन, जूही, यह सब और उससे भी बहुत कुछ रही है… मेरे पास एक छोटा भाई, प्रतीक, भी है और मैं हमेशा उसकी देखभाल करूंगा.”
राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक बब्बर
बता दें, जूही बब्बर और आर्य, राज बब्बर की पहली पत्नी नादिरा बब्बर के बच्चे हैं. राज ने बाद में स्मिता पाटिल से शादी की. साल 1986 में स्मिता ने प्रतीक को जन्म दिया. स्मिता पाटिल की असामयिक मृत्यु के बाद, राज ने फिर से नादिरा और जूही-आर्य के साथ रहने लगे.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 12, 2025, 09:50 IST
homeentertainment
‘राज बब्बर के तीनों बच्चे…’, प्रतीक की सौतेली बहन जूही का पोस्ट वायरल