राज कपूर की हीरोइन, विनोद खन्ना ने दिया था जिसे धोखा, बर्बादी के रास्ते पर आईं तो मिथुन चक्रवर्ती बने मसीहा

Last Updated:April 27, 2025, 08:31 IST
विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत विलेन बनकर की थी. लेकिन एक्टिंग में रोमांटिक रोल निभाते ही वह रातोंरात स्टार बन गए थे. एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब मेकर्स उन्हें कास्ट करने के लिए लाइन लगाए रखते थे. राज कपूर…और पढ़ें
विनोद खन्ना ने हर फिल्म में निभाया है खास किरदार
youtube-grab
हाइलाइट्स
विनोद खन्ना ने सिमी गरेवाल की फिल्म छोड़ दी थी.मिथुन चक्रवर्ती ने सिमी की मदद की और फिल्म में काम किया.सिमी गरेवाल ने फिल्म ‘रुखसत’ बनाई थी.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन को अगर उस दौर में कोई कड़ी टक्कर देने वाला स्टार था तो वो थे विनोद खन्ना. अमिताभ के साथ उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था. एक वक्त में आकर तो वह मेकर्स की पहली पसंद बन चुके थे.खुद राज कपूर की एक हीरोइन ने डायरेक्टर बनते ही उन्हें बतौर लीड कास्ट किया था. लेकिन विनोद खन्ना ने उन्हें बिना बताए फिल्म छोड़ दी थी.
विनोद खन्ना की स्क्रीन पर उपस्थिति हमेशा ही दमदार और प्रभावशाली थी. उनकी अदा, उनका स्टाइल, और उनकी अभिनय क्षमता ने उन्हें 70s और 80s के दशक में उन्हें सुपरस्टार बना दिया. जब अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता आसमान छू रही थी, तो विनोद खन्ना भी उनकी बराबरी करने के लिए तैयार थे, और दोनों की केमिस्ट्री कभी न भूलने वाली रही. हर एक्ट्रेस के साथ विनोद की जोड़ी हिट मानी जाती थीं.
राजघराने से आई वो लड़की,सुपरस्टार की बनी दूसरी औरत, ताउम्र मां नहीं बनकर कायम की थी मिसाल
एक्ट्रेस जब बनी थीं डायरेक्टरसिमी गरेवाल फिल्म ‘कर्ज’ से एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी थीं. वह इस फिल्म के बाद काफी पॉपुलर हो गई थीं. इंडस्ट्री में सिमी का नाम अब बड़ी एक्ट्रेस में लिया जाने लगा था वह अक्सर अपने करियर में एक्सपेरिमेंट्स करने के लिए तैयार रहती थीं. ऐसे में उन्होंने फिल्म बनाने की सोची. एक्ट्रेस ने जब डायरेक्शन में हाथ आजमाना चाहा तो उन्होंने बतौर लीड विनोद खन्ना को कास्ट किया था. लेकिन विनोद ने उन्हें ऐसे मौके पर धोखा दिया, जब वह बर्बाद होते होते बची थीं.
मौके पर विनोद खन्ना ने दिया था धोखासिमी ने उस वक्त एक फिल्म बनाई थी जिसका ना था रुखसत.इसी फिल्म में विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आने वाले थे.क्योंकि वह सिमी के बहुत अच्छे दोस्त थे, इस नाते वह फिल्म करने को राजी भी हो गए थे, खुद सिमी भी एक किरदार निभा रही थीं. इतना ही नहीं अमरीश पुरी भी फिल्म में नजर आए थे. शूटिंग शुरू होने वाली थी कि तभी खबर आई कि विनोद खन्ना ने बॉलीवुड ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया है, क्योंकि वह ओशो की शरण में जा रहे थे. सिमी के समझ नहीं आया कि उनके साथ ये क्या हो रहा है. लेकिन बाद में जब उन्हें इस बात की कन्फर्मेशन हुई तो उन्हें अंदाजा हुआ कि वह बर्बाद होने वाली हैं और बुरी तरह फंस गई हैं.विनोद खन्ना ने उन्हें ऐसे वक्त पर धोखा दिया जब उनके पास कोई रास्ता नहीं था. इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए अमिताभ से ऋषि कपूर तक सभी को अप्रोच किया लेकिन कोई फिल्म के लिए राजी नहीं हुआ था.
मसीहा बनकर आए थे मिथुन चक्रवर्तीफिल्म की शूटिंग यूएस में होनी थी. ऐसे में सिमी के एक दोस्त ने उन्हें मिथुन चक्रवर्ती के नाम सुझाया और मिथुन चक्रवर्ती उन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं जो कभी किसी की मदद करने से मना नहीं करते थे. फिर इस वक्त तक उनका करियर शानदार मोड़ पर था.ऐसे में मिथुन ने फिल्म में काम किया था.उन्होंने बिना अपना नुकसान देखे, इस फिल्म के लिए हामी दी थी. ऐसे मुश्किल समय में जब विनोद खन्ना ने उन्हें धोखा दिया तो मिथुन चक्रवर्ती उनके लिए मसीहा बनकर आए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 08:31 IST
homeentertainment
राज कपूर की हीरोइन, विनोद खन्ना ने दिया था जिसे धोखा, बर्बाद होते होते बची…