Raj Sakhi National Fair is organized in Jaipur buy 15 thousand products from one place collection of the best products

जयपुर. कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने वाली है और नए साल में शॉपिंग करने के लिए जयपुर में छोटे-छोटे मेलों का आयोजन किया जा रहा है. जहां सर्दियों के सीजन से जुड़े बेहतरीन प्रोडक्ट्स की स्टॉल लगाए गए हें. ऐसा ही एक अनोखा राजसखी राष्ट्रीय मेला जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहा है, जहां लोगों ने अब तक 3 करोड़ रुपए से भी अधिक घरेलू सामानों की खरीदारी की है. राजसखी राष्ट्रीय मेला में लोगों के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों से अपने बेहतरीन प्रोडक्ट्स को लेकर पहुंचे हुनरमंद कलाकार पहुंचे हैं, जिन्होंने जयपुर वासियों के लिए 400 स्टॉल लगाया है.
इस मेले में 15 हजार से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स लोग एक ही जगह से खरीद सकते हैं. यह मेला विशेष रूप से न्यू ईयर को देखते हुए लगाया गया हैं, जहां नए साल में लोग अपने बजट में बेहतरीन शॉपिंग कर सके. राजसखी राष्ट्रीय मेला की सबसे खास बात यह है कि यहां आए बुनकर और दस्तकार के कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी मिल चुका है और इसलिए इनकी डिमांड सबसे ज्यादा है. साथ ही मेले में भारत के विभिन्न राज्यों के बेहतरीन फूड और कल्चर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देख सकते हैं.
यहां हर स्टेट का मिल जाएगा बेहतरीन प्रोडक्ट
राजसखी राष्ट्रीय मेला के प्रोडक्ट्स डायरेक्टर अजय कुमार आर्य बताते हैं कि राजसखी मेले में राजस्थान के हर जिले से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के अलावा पूरे भारत से कपड़े, पेंटिंग, हैंडिक्राफ्ट और हैंडमेड प्रोडक्ट्स को लेकर यहां कलाकार आए हैं. जिसमें हर राज्य के बेहतरीन कपड़े, बर्तन, तेल-साबुन, मसाले और सैकड़ों प्रोडक्ट्स है, जिन्हें लोगों ने अपने हाथों से घर पर तैयार किया है. साथ ही मेले में खासतौर पर बेहतर शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए पहली बार देश भर के 604 GI की गैलरी लगाई गई हैं, जहां खरीदारी करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. राजसखी मेले में खासतौर पर महिलाओं के लिए बेहतरीन कपड़े, ज्वैलरी, हाथों से तैयार कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी खूब डिमांड रहती है. राजसखी मेले में नए साल की शॉपिंग के अलावा एक खास चीज और है, जिसमें मेले में लोगों के लिए लकी ड्रा भी लगाया गया है. इसमें किसी एक ग्राहक को लाखों रूपए की कार गिफ्ट के रूप में दी जाएगी.
जान लें राजसखी राष्ट्रीय मेला का शेड्यूल
आपको बता दें कि जवाहर कला केंद्र में चल रहे राजसखी राष्ट्रीय मेले में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मेले को इतने भव्य में डिजाइन किया गया है कि मेला देखने के लिए लिए लोगों को 1 घंटे से अधिक समय लगता है. राजसखी राष्ट्रीय मेला 30 दिसंबर तक चलेगा और इसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक है. मेले में वाहन पार्किंग से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं हैं. आपको बता दें कि राजसखी राष्ट्रीय मेले में जयपुर ही नहीं बाहरी जिलों से भी खरीदारी करने के लिए छोटे-छोटे व्यापारी पहुंच रहें हैं. ये व्यापारी एक साथ थोक भाव में हाथों से बने प्रोडक्ट्स को खरीद कर गांव-गांव तक पहुंचाते हैं. नए साल को देखते हुए खास सजावट और लाइटिंग की गई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचे.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 18:59 IST