Entertainment
kbc 15 kaun banega crorepati season 15 episode 5 Bhopal Bank Officer r | KBC 15: पूर्व मुख्यमंत्री पर पूछा 1 करोड़ का सवाल, कंटेस्टेंट ने मानी हार, क्या आप दे पाएंगे इसका सही जवाब?

मुंबईPublished: Aug 19, 2023 10:51:22 am
KBC 15: अमिताभ बच्चन ने भोपाल के दिव्यांग राहुल कुमार नेमा की खूब तारीफ की।
KBC में अमिताभ बच्चन के साथ भोपाल के राहुल नेमा।
KBC 15: टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में भोपाल के राहुल कुमार नेमा ने 14 प्रश्नों के जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत लिए। राहुल शुक्रवार को रात में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे थे। 15वां सवाल एक करोड़ रुपए का था, लेकिन इसका जवाब उनके पास नहीं था। इसलिए उन्होंने क्विट कर लिया।