Rajasthan
राजस्थान का धार्मिक स्थल बना गंदगी का अड्डा, आप भी देखें मचकुंड धाम के बुरे हालात, वीडियो

राजस्थान का धार्मिक स्थल बना गंदगी का अड्डा, आप भी देखें मचकुंड धाम के बुरे…
Machkund Dham: राजस्थान सरकार द्वारा पंच गौरव योजना में शामिल किया गया पवित्र मचकुंड धाम इन दिनों बदहाल स्थिति में है. आस्था और इतिहास से भरा यह धार्मिक स्थल अब गंदगी. कचरे और फैलती दुर्गंध के कारण लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. सरोवर में जमा कचरा और वर्षों से साफ नहीं की गई गाद के कारण चारों ओर सड़ांध फैल रही है और श्रद्धालु नाक पर हाथ रखकर यहां प्रवेश करने को मजबूर हैं. प्रशासन की इस अनदेखी से स्थानीय लोगों और भक्तों में गहरा रोष है. देखें वीडियो
homevideos
राजस्थान का धार्मिक स्थल बना गंदगी का अड्डा, आप भी देखें मचकुंड धाम के बुरे…




