Rajasthan
If you have a car and have to pay toll tax then this news is important | आपके पास कार है और टोल टैक्स देना पड रहा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है

जयपुरPublished: Nov 18, 2023 02:05:02 pm
- टोल वसूलना मजबूरी, बंद नहीं होगा- गड़करी
आपके पास कार है और टोल टैक्स देना पड रहा है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है
जयपुर। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल वसूली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टोल सिस्टम लाना हमारी मजबूरी थी। सरकार के पास रिसोर्सेज की कमी है, लेकिन विदेशों में यही सिस्टम चल रहा है। अगर आपको अच्छी सर्विस चाहिए तो इसके लिए पैसा चुकाना ही होगा। टोल वसूली बंद नहीं हो सकती। कम या ज्यादा हो सकती है।