सोनम के प्यार में राजा की मौत, 5 शादियों की रोंगटे खड़े करने वाली सच्चाई, ‘हनीमून से हत्या’ के टीजर ने दहलाया

Last Updated:January 06, 2026, 18:32 IST
Honeymoon Se Hatya Teaser Out: ‘हनीमून से हत्या’ का टीजर लोगों के रोंगटे खड़ा कर रहा है. डॉक्यू-सीरीज में राजा रघुवंशी और सोनम की खूनी शादी के अलावा भी कई दिल दहला देने वाली दस्तां बयां हुई हैं. टीजर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है.
ख़बरें फटाफट
डॉक्यू-सीरीज 5 हत्याकांड पर आधारित है.
नई दिल्ली: सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर मेकर्स ने कई डॉक्यू-सीरीज बनाई हैं. अब सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ के जरिये मेकर्स ने मानवीय रिश्तों के उस काले सच को उजागर करने की कोशिश की है, जिसने पूरे देश को दहला दिया था. जी5 की नई ओरिजिनल सीरीज ‘हनीमून से हत्या’ के टीजर ने उस सच्चाई की झलक दिखाई है, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. टीजर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
‘हनीमून से हत्या’ उन महिलाओं की सच्ची कहानियां हैं, जिन्होंने पवित्र बंधन ‘शादी’ के बाद अपने ही जीवनसाथी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. सीरीज सिर्फ अपराध नहीं दिखाती, बल्कि उन सामाजिक और मनोवैज्ञानिक वजहों की गहराई से पड़ताल करती है, जो एक पत्नी को कातिल बनने पर मजबूर कर देती है. टीजर में उन शादियों की झलक दिखाई गई है जो बड़े अरमानों और वादों के साथ शुरू हुईं, लेकिन जिनका अंत खून-खराबे के साथ हुआ.
View this post on Instagram



