राजा, महाराज के मिलते थे रोल, 1 साल में दे डाली 10 हिट फिल्में, फिर बन गया सपोर्टिंग एक्टर

Last Updated:April 11, 2025, 17:06 IST
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता प्रदीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1940 में की थी. बंगाली फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाले प्रदीप ने हिंदी फिल्मों में एंट्री 1950 में की थी. राजसी व्यक्तित्व वाले लं…और पढ़ें
बॉलीवुड का शहंशाह कहलाता था ये सुपरस्टार
हाइलाइट्स
प्रदीप कुमार ने 1950 में हिंदी फिल्मों में एंट्री की.1960 का दशक प्रदीप कुमार के करियर का सुनहरा दौर था.1956 में प्रदीप कुमार की 10 फिल्में हिट हुईं.
नई दिल्ली. देवानंद, अशोक कुमार, दिलीप कुमार और राजेंद्र कुमार की तरह प्रदीप कुमार भी 60 के दशक में छाए हुए थे. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी. मीना कुमारी और मधुबाला तो उनकी दीवानी हुआ करती थीं. 1960 का दशक उनके करियर का सबसे सुनहरा दौर था.
प्रदीप कुमार को अक्सर ऐतिहासिक और पीरियड फिल्मों में राजाओं, नवाबों या शायराना आशिकों की भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उनके चेहरे पर ऐसा भाव था कि वह राजाओं के रोल में एकदम फिट बैठा करते थे. उनके डायलॉग्स में नजाकत और अदाकारी में तहजीब पर्दे पर साफ झलकती थी. वह उस दौर के उन कलाकारों में से एक थे, जो उस दौर में एक साल में दस फिल्में दिया करते थे. उनका स्टारडम ऐसा था कि उनकी 10 फिल्में हिट हो जाया करती थीं.
1989 की फिल्म, बिना रिलीज ही कर गई थी बंपर कमाई, महज गानों ने ही कूट डाले थे करोड़ों, आज भी नहीं उतरा खुमार
1949 से 1952 खूब घिसी एडियां और खाए धक्केसाल 1949 में जब वह अपना हुनर आजमाने मुंबई पहुंचने तो उन्होंने दर दर की ठोकरे खाईं. साल 1949 से 1952 तक अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया. कई फिल्मों में रोल पाने के लिए उन्होंने खूब एडिया घिसीं खूब धक्के खाए. करियर की शुरुआत में उन्होंने कैमरामैन धीरेन डे के सहायक के तौर पर काम किया. 4 साल तक संघर्ष करते हुए उन्होंने हिंदी और उर्दू भाषा की सीखी, जिससे वह फिल्मों में काम कर सके.
पृथ्वीराज कपूर संग आए नजरअपने करियर की शुरुआत प्रदीन ने साल 1952 में आई फिल्म ‘आनंद मठ’ से की. यही फिल्म थी जिसने इंडस्ट्री को ये नायाब हीरा दिया था. इस फिल्म में उन्हें पृथ्वीराज कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया था. अपनी डेब्यू फिल्म में ही वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब साबित हुई थी. पहली ही फिल्म से मिली सफलता के बाद उन्होंने कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
बता दें कि साल 1956 में प्रदीप कुमार के करियर के लिए वरदान साबित हुआ था. इस साल उनकी एक या दो नहीं बल्कि पूरी 10 फिल्में रिलीज हुईं और सारी हिट साबित हुईं. उनकी फिल्में‘सिरीं-फरहाद’, ‘जागते रहो’, ‘दुर्गेश नंदिनी’, ‘बंधन’, ‘राजनाथ’ और ‘हीर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. एक वक्त पर आकर प्रदीप कुमार की जोड़ी मीना कुमारी मधुबाला के साथ काफी पसंद की जाने लगी थी. दोनों एक्ट्रेस भी इस सुपरस्टार की दीवानीं थीं. दोनों के साथ वह जब पर्दे पर आते जोड़ी हिट हो जाती थीं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 16:06 IST
homeentertainment
खूब घिसी एड़ियां, खाये धक्के, फिर 1 ही साल में दे डाली 10 हिट फिल्में