Rajastha News | Rajasthan Latest News | Udaipur Fire Bus Incident

Last Updated:October 19, 2025, 17:47 IST
Udaipur Fire Bus Incident: उदयपुर के झाडोल बस स्टैंड पर खड़ी जीप में अचानक स्पार्किग हुई, जिससे धुएं का गुबार उठ गया. ग्रामीणों की मदद से बड़ा हादसा टल गया. त्योहारों के चलते भीड़ भरी बस स्टैंड पर यह घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.
ख़बरें फटाफट
रिपोर्ट: कपिल श्रीमाली
उदयपुर: उदयपुर जिले के झाडोल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. झाडोल मुख्यालय के बस स्टैंड पर खड़ी एक जीप में अचानक स्पार्किंग हुई, जिससे धुएं का गुबार उठ गया. इस घटना से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के समय त्योहारों का सीजन होने के कारण बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी, जिससे स्थिति और भी खतरनाक लग रही थी.
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण और कुछ बस स्टैंड पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की. उनकी तुरंत मदद की और सूझ-बूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. जीप में आग नहीं लगी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धुएं का गुबार उठते ही आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे बढ़ते हैं. वीडियो वायरल होने के कारण यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में सावधानी अपनाने की चेतावनी भी फैला रही है.
त्योहारों में सुरक्षा का महत्व
त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे हादसों की संभावना बढ़ जाती है. इस घटना ने यह साफ कर दिया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करना कितना जरूरी है. स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की सहयोगी भूमिका ने इस बार बड़े नुकसान को रोकने में मदद की.
छोटी-सी चूक भी बड़े हादसे को जन्म…झाडोल बस स्टैंड पर हुई यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि छोटी-सी चूक भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है. हालांकि, ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की तत्परता ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने इस घटना को पूरे इलाके में सुर्खियों में ला दिया है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 17:47 IST
homerajasthan
“जान बची लाखों पाएं”…झाडोल बस स्टैंड पर खड़ी जीप में स्पार्किंग