Rajasthan: अब इस सरकारी भर्ती पर संकट के बादल, गहलोत सरकार के समय निकली थी भर्ती | Now there is a cloud of crisis over ANM recruitment, the recruitment was done during the time of Gehlot government, High Court put a ban on giving appointment.

दरअसल गहलोत के समय पिछले साल अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसेज पर एनएनएम की भर्तियां की थीं। इस भर्ती में नियमानुसार प्रक्रिया को अपनाया गया था और उसके बाद मैरिट लिस्ट भी जारी हुई थी। लेकिन इस भर्ती को कोर्ट में चुनौती दे दी गई। जबकि अंतिम चयन सूची जारी की जाने वाली थी और नियुक्तियां देने की तैयारी चल रही थी।
लेकिन इसमें जयपुर के ही प्रतियोगियों को प्राथमिकता देने की बात कही गई और उसी के आधार पर चयन सूचियां बनी। इसी आधार पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस प्रक्रिया को अलवर निवासी संयोगिता यादव ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। उन्होनें कहा कि वह मैरिट लिस्ट में टॉप पर है, ऐसे में उनको भी मौका मिलना चाहिए। लेकिन उसे नहीं बुलाया गया। इस मामले में कोर्ट ने विभाग से जवाब मांगा है। 22 मार्च तक अंतिम चयन सूची और नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।