Rajasthan: टोंक के मालपुरा पथराव केस ने पकड़ा तूल, अब तक 10 FIR दर्ज, धारा-144 जारी
हाइलाइट्स
टोंक के मालपुरा में रविवार को भड़की थी हिंसा
पथराव में पुलिसकर्मियों समेत 20 लोग घायल हो गए थे
अब तक 30 से ज्यादा उपद्रवियों को पकड़ा जा चुका है
दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान के बेहद संवेदनशील माने जाने वाले टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में हुए पथराव (Malpura Violence) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में अब तक दोनों पक्षों की ओर से 10 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. पथराव में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनको जयपुर रेफर किया गया है. मालपुरा में धारा-144 लगातार जारी है. पुलिस अब तक 30 से ज्यादा उपद्रवियों को पकड़ चुकी है. फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं. कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. अब इस मामले को लेकर राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है.
जानकारी के अनुसार मालपुरा में पथराव की यह घटना रविवार को हुई थी. एक पक्ष के कुछ युवक तेज स्पीड में बाइक दौड़ा रहे थे. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उनको टोका था. बस इसी बात को लेकर पहले पक्ष के सैंकड़ों लोग जुट गए दूसरे पक्ष से भिड़ पड़े. उसके बाद पहले पक्ष ने पथराव कर दिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हालत बिगड़ चुके थे. पथराव में पुलिस और आमजन समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें महिलओं की संख्या ज्यादा है.
आपके शहर से (टोंक)
Rajasthan: भारी पड़ा पारिवारिक विवाद, उलाहना देने गया था युवक, आरोपी ने तलवार से उड़ा डाली गर्दन
पुलिस और प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है
बाद में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भेजकर हालात पर जैसे-तैसे काबू पाया गया. उसके बाद रविवार रात को जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजऋषि वर्मा, आईजी रूपेन्द्र सिंह और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने हालात को देखते हुए कस्बे में धारा-144 लगा दी थी. हालात पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए कस्बे में करीब 500 पुलिसकर्मियों के अलावा आरएसी की तीन टुकड़ियां तैनात की गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.
Udaipur Rape and Murder Case: आरोपी ने वारदात से पहले 29 बार देखी थी गंदी फिल्म, चार्जशीट पेश
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल मिला घायलों से
सोमवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय अस्पताल में भर्ती घायलों से मिला और उसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से अब तक 10 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. अब तक करीब 30 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं कांग्रेस के देवली विधायक हरीशचंद मीना ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन का काम है. कानून व्यवस्था में कमजोरी रही है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Rajasthan news, Tonk news, Violence
FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 13:33 IST