Rajasthan : पांचवी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, नोट करें तारीख, इन बच्चों को मिलेगा एक घंटा ज्यादा

रिपोर्ट – मोहित शर्मा
करौली. राजस्थान में पांचवी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 15 अप्रैल से परीक्षाएं होंगी. इस बार परीक्षा में 32638 परीक्षार्थी शामिल होंगे. करौली जिले में 379 सरकारी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पेपर के लिए आम विद्यार्थियों के लिए डेढ़ घंटे का समय रहेगा. लेकिन स्पेशल चाइल्ड्स को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया हैं. इस बार राजस्थान में पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेंगी. बोर्ड की परीक्षाएं 6 दिन होंगी. पहले दिन अंग्रेजी और आखिर में संस्कृत का पेपर होगा. परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी.
नोट करें टाइम टेबल
पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होंगी. 20 अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत/ उर्दू /सिंधी ) के पेपर के साथ संपन्न हो जाएंगी. 16 को हिंदी, 18 को गणित, 19 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन का पेपर होगा. इन परीक्षाओं में छात्रों को केवल एक दिन 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश मिलेगा.
ये भी पढ़ें- PHOTOS : कमाल के हैं ये 5 औषधीय पौधे, शुगर को कर देंगे गुडबाय, नहीं खाना पड़ेगी दवा
दिव्यांग विद्यार्थियों को एक घंटा ज्यादा मिलेगा
सामान्य छात्रों को परीक्षा के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा. इस बार कुछ श्रेणी के बच्चों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. यह दृष्टिहीन, सूर्यमुखी, पोलियो, जन्मजात लकवा, मायोपिया, और मूक बधिर श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को पेपर देने के लिए एक घंटा ज्यादा मिलेगा. उन्हें 40 फ़ीसदी या इससे अधिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र देना होगा. जो छात्र 75% दिव्यांग हैं उन्हें राइटर दिया जाएगा.
379 केंद्र, 32638 परीक्षार्थी
करौली जिले में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 8 ब्लॉक में 379 केन्द्र बनाए जाएंगे. परीक्षा प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता महेश बाबू गुप्ता ने बताया जिले में पांचवी के 32638 परीक्षार्थी हैं. इन सभी की परीक्षा के लिए 379 सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 18 संग्रहण और मूल्यांकन केंद्र का गठन भी किया गया है.
.
Tags: Karauli news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 16:08 IST